सुशासन तिहार के आवेदनों का त्वरित निवारण

सुशासन तिहार में आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण, आवेदकों के घरों तक पहुंचकर अधिकारी दे रहे दस्तावेज,तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 से 31 मई के बीच समाधान शिविरों का होगा आयोजन

रायगढ़, 28 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप रायगढ़ जिले में सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की जनहितैषी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का विभागों द्वारा त्वरित निराकरण किया जा रहा है। साथ ही सुशासन तिहार में राजस्व विभाग में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण कर राजस्व अधिकारी आवेदकों के घरों तक पहुंच कर ऋण पुस्तिका, त्रुटि सुधार, जाति-निवास जैसे अन्य दस्तावेज हितग्राहियों को प्रदान कर रहे है। सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण में आगामी 5 से 31 मई के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसी क्रम में विकासखण्ड खरसिया के ग्राम-केवाली निवासी सुखमति राठिया, ग्राम पंचायत नंदगांव डेराडीह निवासी जानकी बाई राठिया, ग्राम-पतरापाली निवासी समारी बाई एवं ग्राम-गिधा निवासी मोहनमती ने सुशासन तिहार में ऋण पुस्तिका की द्वितीय कापी के लिए आवेदन किया था। तहसीलदार खरसिया द्वारा आवेदनों का जांच किया गया। जिसमें उक्त भूमि भू-अभिलेख में आवेदिकाओं के नाम से दर्ज एवं खसरा नंबर में कब्जा होना पाया गया। जिसके पश्चात संबंधितों को उनके निवास में जाकर ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति प्रदान किया गया। धरमजयगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत तहसील छाल के ग्राम-बोजिया निवासी श्री ओमप्रकाश राठिया ने सुशासन तिहार में ऋण पुस्तिका के संबंध में आवेदन किया था। तत्पश्चात उनके राजस्व अभिलेख की जांच पश्चात ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति संबंधित आवेदक को सौंपा।
उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के दूसरे चरण में लोगों से मिले आवेदनों का तेजी से निराकरण किया जा रहा है। सुशासन तिहार-2025 एक ऐसी पहल है जिसका उद्देश्य शासन प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना है। यह न केवल सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह नागरिकों और सरकार के बीच विश्वास की मजबूत नींव भी रखता है। डिजिटल तकनीकों के माध्यम से सेवा वितरण को सरल, त्वरित और प्रभावशाली बनाना है।

Latest news
आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन जिले में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...कृषि, उद्यानिकी,... उषा ईश्वरलाल चौहान चेरिटेबल ट्रस्ट ने की 5 होनहार बच्चो की पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को मेयर  चौहान ने वितरण किया गया सुरक्षा उपकरण...सुरक्षा उपकरणों को पहन... कृषि विभाग उर्वरक बिक्री करने वाले संस्थानों की कर रहा जांच....नोडल अधिकारी से कर सकते हैं अधिक कीमत... बारिश समाप्ति के तुरंत बाद स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने हैं शुरू, तब तक टेंडर प्रकिया कर लें पूर्ण... रायगढ़ पुलिस की जनअपील(श्री श्याम मंदिर चोरी प्रकरण) अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर...31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती हाथियों ने कुचला वृद्ध को, मौके पर ही मौत