गजानंद पुरम में हुई चोरी का खुलासा

गजानंदपुरम कॉलोनी में हुई चोरी का 48 घंटे में खुलासा — चार नाबालिग समेत महिला और पुरुष गिरफ्तार, ₹87,000 नगद, मोबाइल, साइकल बरामद

रायगढ़, 21 अप्रैल 2025 पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में रायगढ़ पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए चार नाबालिग, एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गजानंदपुरम कॉलोनी में 18 अप्रैल को हुई थी। दिनांक घटना को सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला, साइबर सेल, डॉग स्क्वॉड, कोतवाली थाना स्टाफ और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। घटनास्थल की बारीकी से जांच करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और संदिग्धों पर निगरानी रखी गई। घटना के संबंध में मकान मालिक मनोज कुमार ओझा (उम्र 45 साल) के द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह 10:30 बजे अपने घर के बाहर दरवाजा गेट में ताला लगाकर चांदनी चौक रायगढ़ स्थित ऑफिस गया हुआ था शाम लगभग 5:00 बजे अपने घर वापस आया तो देखा घर का मेन दरवाजा टुटा हुआ अन्दर कमरे का दराज का समान बिखरा पड़ा था, दराज में रखे 2,50,000/- रू. तथा 01 एक सोने का चैन, मंगलसूत्र जुमला किमती 3,50,000/-रू. को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप0 क्र0 166/2025 धारा 331(3), 305) बी. एन. एस. कायम कर जांच में जुट गई । पुलिस को मुखबीर से क्षेत्र के चार नाबालिगों की चोरी में संलिप्तता की सूचना मिली । सूचना के आधार पर *चार किशोर बालकों* को तलब किया गया, जिन्होंने पूछताछ में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इन बालकों को चोरी करने के लिए *सुरज अग्रवाल नामक युवक और कुसुम एक्का नामक महिला द्वारा उकसाया गया था*, वे लड़कों को कहा करते थे कि नाबालिगों पर कानूनी सख्ती कम होती है।

विधि के साथ संघर्षरत बालकों ने चोरी की रकम में से

  • ₹45,000 सुरज अग्रवाल को
  • ₹42,000 कुसुम एक्का को
    देने की बात कबूल की गई, जबकि शेष राशि नाबालिगों ने खाने पीने में खर्च कर दी।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. सुरज अग्रवाल (20), हण्डी चौक रायगढ़
  2. कुसुम एक्का (37), जवाहर नगर रामभांठा
  3. चार विधि से संघर्षरत बालक — सक्षम न्यायालय में पेश

बरामदगी:

  • ₹87,000 नगद
  • चोरी में प्रयुक्त साइकिल
  • मोबाइल फोन
    प्रार्थी चोरी और नाबालिगों को अपराध में संलिप्त करने के लिए 95, 3(5) बी.एन.एस जोड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन, एडिशनल एसपी श्री आकाश शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं चोरी का माल बरामदगी में उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, मनीष कांत, एएसआई कोसो सिंह जगत, प्रधान आरक्षक दिलीप भानु, आरक्षक मनोज पटनायक, उत्तम सारथी और साइबर सेल टीम की अहम भूमिका रही है ।
Latest news
ब्रेक की मौजूदगी से बढ़ती है गाड़ी की स्पीड - जितेंद्र यादव...32 वे स्थापना दिवस पर जिला पंचायत सीईओ... संस्कार के विद्यार्थियों को मिला फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण...होमगार्ड की टीम ने बताया संकट से बचने का... सुरक्षित सुबह अभियान का विस्तार, सुभाष चौक, शहीद चौक और सत्तीगुडी चौक पर लगाए गए 4-4 हाईटेक कैमरे...... आईआईटी गांधीनगर गुजरात के शिक्षक सलाहकार समिति रसायन के सदस्य बने पुसौर के नैमिष पाणिग्राही...कार्यश... छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा ... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन जांच कर 12 खाद्य नमूने जांच हेतु भेजे र... "सावन के अंतिम सोमवार पर कोतरारोड़ पुलिस बनी श्रद्धालुओं की सेवा का प्रतीक, पुलिसकर्मियों ने थाना पर... कामयाबी का लाभ पीड़ितों शोषितों वंचितों को दिए जाने का आह्वान :- बाबा प्रियदर्शी राम जी...32 वर्षों ... 200 से शून्य तक का सफर: डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण  सड़क पर मवेशियों के कारण दुर्घटना की स्थिति निर्मित न हो-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...निर्माण कार्...