बकायादारों की दुकानें कर दी गई शील

बड़े बकायादार पर लगातार कार्रवाई फिर 11 दुकान सील, लगातार की जा रही कार्यवाही… अबतक 31 संस्थान सील


रायगढ़। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर राजस्व बाजार शाखा की टीम द्वारा लगातार किराए जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादरों पर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को अवकाश होने के बावजूद शहर के दो कॉम्लेक्स के 11 दुकान सील किए गए।

कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा राजस्व वसूली की लगातार समीक्षा की जा रही है। समीक्षा के दौरान उन्होंने राजस्व बाजार शाखा की टीम को बड़े बकायादार दुकान संचालकों के खिलाफ सीधे तौर पर सीलिंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के तहत निगम के राजस्व बाजार शाखा की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों शनिवार को एसबीआई एटीएम सहित 10 दुकानों को सील किया गया था। इसी तरह सोमवार को आकाश होने के बावजूद भी 11 दुकानों को सील किया गया। इसमें केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के दुकान क्रमांक 05 रोहित कुमार बकाया 924053 रुपए, दुकान क्रमांक 5 शंकर लाल बकाया 126068 रुपए, दुकान नंबर 19 अशोक शर्मा बकाया 72242 रुपए, दुकान नंबर 20 शिवकुमार शर्मा बकाया 62794 रुपए, दुकान नंबर 22 विनोद कुमार बकाया 57338 रुपए, दुकान नंबर 23 रघुनाथ साहू बकाया 33161 रुपए, दुकान क्रमांक 03 शुभकरण जैन बकाया 28657 रुपए, दुकान क्रमांक 03 बकाया 34668 रुपए, सुलोचना देवी अग्रवाल दुकान क्रमांक 19 बकाया 61819 रुपए, केलो विहार कंपलेक्स के दुकान नंबर 15 हीरा बाई बकाया 135413 रुपए, दुकान क्रमांक 16 रमा महंत बकाया 79207 रुपए को सील किया गया। इसतरह आज लंबे समय से किराया जमा नहीं करने वाले 11 संस्थाओं को सील करने की कार्रवाई निगम राजस्व टीम द्वारा की गई। इससे पूर्व शनिवार को एसबीआई एटीएम सहित 10 दुकानों को सील किया गया था। इसके पूर्व भी 10 दुकानों को सील किया गया था। निगम की राजस्व टीम द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए अब तक दुकान किराया जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादार पेट्रोल पंप, एसबीआई एटीएम सहित 31 संस्थाओं को सील करने की कार्रवाई की गई। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने राजस्व टीम को बड़े बकायदार के विरुद्ध कुर्की एवं सील की कार्रवाई लगातार करने के निर्देश दिए गए हैं।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...