चोरी का आरोपी गिरफ्तार

गढ़उमरिया में हुई चोरी के आरोपी को जूटमिल पुलिस ने दबोचा, भेजा न्यायिक रिमांड पर

2 अप्रैल, रायगढ़ । जूटमिल थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, उसके दो साथी फरार हैं। पकड़े गए आरोपी ने कबूल किया कि चोरी के सामान को बेचकर जो पैसे मिले, उन्हें होली त्यौहार में उड़ा दिया गया। घटना को लेकर राधिका रेसिडेंसी निवासी रमेश अग्रवाल ने 13 मार्च को जूटमिल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उनके ग्राम गढ़उमरिया स्थित भूमि पर बाउंड्री निर्माण के लिए मकान में रखे गए 12 बीम कालम जाली, मजदूरों के कुछ बर्तन और एक पंखा चोरी हो गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 80/2025 धारा 331(4),305 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूलसाय उर्फ मुंचू टोप्पो (40), निवासी गढ़उमरिया को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपी ने खुलासा किया कि चोरी किए गए लोहे के सरिए और बर्तनों को फेरी वाले कबाड़ी के पास 2000 रुपये में बेचा गया और रकम को आपस में बांट लिया गया। उसने यह भी कबूल किया कि अपने हिस्से के पैसे को होली के त्योहार में खर्च कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक सफेद रंग का पंखा बरामद कर लिया है। मामले में आरोपियों की संख्या एक से अधिक होने के कारण धारा 3(5) BNS भी जोड़ी गई है। पुलिस ने आरोपी फूलसाय उर्फ मुंचू टोप्पो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबीरों को सक्रिय किया गया है ।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन