सड़क दुर्घटना
चिटकाकानी के पास रायगढ़ महापल्ली सड़क पर कार चालक ने बाइक चालक को ठोका , बाइक चालक घायल ,ले जाया गया अस्पताल

रायगढ़ । रायगढ़ महापल्ली जामगांव सड़क मार्ग पर चिटकाकानी के पास सड़क पर लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए कार चालक ने मोटर सायकल सवार को ठोकर मारकर घायल कर दिया। मोटर सायकल सवार हेम कुमार यादव सियारपाली का निवासी है जो कि डी पी एस में काम करता है। बताया जा रहा है कि कार चिटकाकानी के किसी का है । घायल को पिक अप में बिठाकर रायगढ़ अस्पताल ले जाया गया है । पिक अप वाहन वाले ने बताया कि इसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। कार का नंबर प्लेट भी छिटक कर गिर गया था जिसे घटना स्थल से छिपा दिया गया। कार भी घटना स्थल से हटा दिया गया था। मोटर सायकल क्रमांक CG 13UH 3495 है जिसका आगे का चक्का भी निकल गया है।
