भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन

भूतपूर्व सैनिकों के सहयोग हेतु करेंगे हर संभव प्रयास-एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े,भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में हुई आयोजित

भूतपूर्व सैनिकों का अनुभव आज की युवा पीढ़ी के मार्गदर्शन के लिए बहुमूल्य-सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव

रायगढ़, 19 मार्च 2025/ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सृजन सभाकक्ष में भूतपूर्व सैनिक कल्याण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा, श्री सुभाष त्रिपाठी, श्रीमती आषा त्रिपाठी (शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के माता पिता) एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आशीष पाण्डेय, भूतपूर्व सैनिकगण, उनके परिवारजन एवं आश्रित उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े ने कहा कि सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति हम सबके भीतर हमेशा सम्मान का भाव रहता है। देश सेवा में अपना सब कुछ न्यौछावर करने जज्बा उन्हें सबसे खास बनाता है। उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण सम्मेलन के माध्यम से जिले के सैनिक परिवारों से मिलने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि सैनिक परिवार कल्याण के सम्बन्ध में जो सुझाव या उनकी जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण पूरी प्राथमिकता से किया जाएगा।
सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने कहा कि उनका परिवार पीढिय़ों से सेना का हिस्सा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके दादाजी सेना में सूबेदार के पद पर थे और कश्मीर में देश सेवा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। पिताजी एयर फोर्स से रिटायर्ड हैं, ऐसे में सैन्य परिवारों के प्रति विशेष सम्मान है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली का सफल आयोजन कुछ माह पहले किया गया। जिसमें जिला सैनिक कल्याण बोर्ड का भी काफी सहयोग रहा। उन्होंने रिटायर्ड सैनिकों से खास तौर पर आग्रह किया कि अपने आस पास समाज में युवा पीढ़ी को सफल भविष्य निर्माण के लिए मार्गदर्शन दें, जीवन में अनुशासन और फोकस का महत्व बताएं। जिससे वे अपने जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ सकें।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आशीष पाण्डे ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को उनके लियेे केन्द्र शासन एवं राज्य शासन से मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में सैनिक विश्राम गृह के लिए भूमि का आबंटन हो गया है। इसके पश्चात निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। उन्होंने सैन्य परिवारों के उपचार के चिकित्सा सुविधा के लिए अस्पताल एम्पेनलमेंट और कैंटीन के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार