ऑपरेशन सिन्दूर के साथ राष्ट्र

“ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र” के तहत रायगढ़ में 17 मई को निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा….शहीद चौक से शाम 5 बजे होगी यात्रा की शुरुआत

रायगढ़, 16 मई 2025/सेना के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए रायगढ़ में शनिवार 17 मई को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र” अभियान के तहत आयोजित की जा रही है। यात्रा 17 मई को शाम 5 बजे शहीद चौक से प्रारंभ होगी और शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरते हुए नटवर स्कूल में समाप्त होगी। आयोजन का उद्देश्य सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान प्रकट करना और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है। देशभक्ति गीतों व नारों की गूंज और लहराते तिरंगे इस यात्रा को विशेष बनाएंगे। यह यात्रा केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि एकजुट राष्ट्र की भावना का उत्सव होगी। इस यात्रा में रायगढ़ शहर के अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की गई है।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन