Uncategorized

श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण और सुदामा की अद्भुत मित्रता की बही रसधार , श्रोता मंत्रमुग्ध डूबते उतरते रहे

श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण और सुदामा की अद्भुत मित्रता की बही रसधार , श्रोता मंत्रमुग्ध डूबते उतरते रहे

रायगढ़। शहर के मिट्ठूमुड़ा दुर्गा चौक में हो रहे श्रीमद् भागवत कथा, महापुराण ज्ञान यज्ञ के आठवें दिन सोमवार 12 फ़रवरी 2024 को कथाकार पंडित श्री श्रवणकृष्ण महाराज जी, एवम संगीतकार सागर पटेल जी के द्वारा सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष की कथा का प्रसंग सुनाया गया. कथाकार पंडित श्री श्रवणकृष्ण महाराज जी, के द्वारा भक्तों को सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथाएं सुनाई गई। उन्होंने बताया कि सुदामा जी के पास कृष्ण नाम का धन था। संसार की दृष्टि में गरीब तो थे, लेकिन दरिद्र नहीं थे। अपने जीवन में किसी से कुछ मांगा नहीं। पत्नी सुशीला के बार-बार कहने पर सुदामा अपने मित्र कृष्ण से मिलने गए। भगवान के पास जाकर भी कुछ नहीं मांगा। भगवान अपने स्तर से सब कुछ दे देते हैं। सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने मित्रता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया और समाज में समानता का संदेश दिया।

  • कथा स्थल पर उमड़ रहा भक्तो का सैलाब

आपको बता दें कि विगत 5 फ़रवरी 2024 से हो रहे श्रीमद् भागवत कथा, महापुराण ज्ञान यज्ञ में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. और पूरा क्षेत्र कृष्ण और राधे के जयकारे से गुंजायमान हो रहा है.

  • भाजपा नेतागण एवं युवा पत्रकार हुए शामिल

श्रीमद् भागवत कथा, महापुराण ज्ञान यज्ञ के आठवें दिन भाजपा जिला महामंत्री अरुणधर दीवान, जिला महामंत्री सतीश बेहरा, जिला मंत्री रत्थु गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रवीण दुवेदी, युवा नेता राजेश बेहरा
जगरनाथ, अमरजीत जाटल सहित युवा पत्रकार संदीप सिंह एवं अन्य शामिल हुए।

  • आज होगा भंडारा

मुख्य यजमान लल्लन प्रसाद यादव, विशेष सहयोगी भाजपा नेता जितेंद्र निषाद, दिलराज दिलीप सिंह, विक्रांत तिवारी ने अपील की है कि 13 फ़रवरी 2024 को होने वाले महा भंडारे में अधिक से अधिक लोग शामिल हो कर प्रसाद ग्रहण करें और पुण्य के भागी बनें ।

Latest news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत... नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के संचालन के लिये आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला...कार्यशाला में... अब से हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे से होगा कलेक्टर जनदर्शन...जनदर्शन के आयोजन दिवस में हुआ फेरबदल, मंगल... भेलवाटिकरा आयुष स्वास्थ्य मेला में 430 मरीजो का हुआ निशुल्क उपचार