दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार, धरमजयगढ़ पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा

रायगढ़, 15 फरवरी । धरमजयगढ़ पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सावन कुमार वैष्णव (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पीड़िता ने आज थाना धरमजयगढ़ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सितंबर 2023 में गणेश विसर्जन के दौरान उसकी पहचान डीजे ऑपरेटर सावन कुमार वैष्णव से हुई थी। दोनों ने मोबाइल नंबर साझा किए, जिसके बाद सावन लगातार बातचीत करने लगा और शादी का झांसा देने लगा। उसने मुलाकात के दौरान पीड़िता की तस्वीरें भी खींचीं। दिसंबर 2024 में एक दिन जब पीड़िता घर में अकेली थी, तब सावन जबरदस्ती घर में घुस आया और दुष्कर्म का प्रयास किया। मना करने पर उसने फोटो वायरल करने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह लगातार फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करता रहा और कई बार धमकी देकर संबंध बनाने को मजबूर किया। बीती रात (15 फरवरी 2025) सावन ने पीड़िता को घर के बाहर बुलाया, इंकार करने पर फोन कर गाली-गलौज करने लगा और धमकी दी कि उसने पीड़िता के नाम से फेक अकाउंट बना रखा है, जिसमें वह उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर बदनाम कर देगा। डर से पीड़िता बाहर आई, जहां आरोपी ने फिर जबरदस्ती की और गला दबाने का प्रयास किया। पीड़िता ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 51/2025 धारा 65(1) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धाराओं 4, 6 के तहत प्रकरण दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की। आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया गया और फिर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Latest news
कलयुगी पुत्र ने पिता की कर दी हत्या , आरोपी गिरफ्तार महापल्ली में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब पर की कार्यवाही ,खरसिया पुलिस भी पीछे नहीं ,तीन आरोपी गिरफ... कोलता समाज की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय ,सामाजिक जाति जनगणना सहित रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होन... कोडातराई हवाई पट्टी के पास गांजा बेचने की फिराक में आरोपी गिरफ्तार, करीब 4 किलो गांजा जब्त नर्सिंग की नौकरी का झांसा देकर ₹3.30 लाख की ठगी, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार कैरियर के लिए लक्ष्य सुनिश्चित कर स्वयं को करें तैयार-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल जिला सहकारी विकास समिति की बैठक 2 अप्रैल को 25 मार्च एवं 29 से 31 मार्च अवकाश दिवस में खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय 25 मार्च मंगलवार को होने वाला जनदर्शन स्थगित विश्व क्षय दिवस पर 298 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतें हुई सम्मानित,मित्र बन जनसामान्य को जागरूक करने एवं ...