Uncategorized

अचानक रात में सड़क निर्माण का जायजा लेने पहुंचे आयुक्त

रात में अचानक सड़क निर्माण का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर


अटल चौक से कबीर चौक तक किया गया निरीक्षण


रायगढ़। कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने रविवार की रात अचानक ही सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित इंजीनियरों को गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
शहर में सड़क पेचवर्क, मरम्मत एवं निर्माण कार्य चल रहा है। पूर्व में बैठक लेकर कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शहर के मुख्य मार्गों के लिए प्रस्तावित करीब 7 करोड़ की लागत से 20 कार्य को जल्द करने के निर्देश दिए हैं। इसपर ठेकेदारों द्वारा सड़क मरम्मत एवं निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें गोगा राइस मिल से लेकर अटल चौक एवं विभिन्न जगह पेचवर्क, मरम्मत कार्य चल रहा है। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने रविवार को की रात करीब 10:00 बजे अचानक ही सड़क मरम्मत निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण में लगने वाले डामर, गिट्टी के टेंपरेचर, डामर की क्वालिटी आदि संबंधित जानकारी ली। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा की मरम्मत निर्माण कार्य से शहरवासियों को आवागमन में त्वरित में सुविधा मिलेगी। शहर के मुख्य मार्गो को बेहतर आवागमन युक्त बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सड़क मरम्मत एवं निर्माण कार्य में पूर्ण गुणवत्ता बरतने की समझाइस ठेकेदारों को दी। इसी तरह इंजीनियरों को निर्माण के दौरान उपस्थित रहकर कार्य कराने और गुणवत्ता की जांच स्वयं करने निर्देशित किया गया। निर्माण से संबंधित पूर्ण जानकारी इंजीनियरों से ली गई। इस दौरान शहर के विभिन्न प्रस्तावित सड़क मरम्मत एवं निर्माण कार्यों को भी शुरू करने के निर्देश सहायक अभियंता श्री सूरज देवांगन को दिए गए।

सोर्स सेग्रीगेशन अनिवार्य व्यवस्था

कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सफाई दरोगा, एस एल आर एम सेंटर सुपरवाइजर्स की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सेंटर सुपरवाइजर व सफाई दरोगा को सोर्स सेग्रीगेशन की अनिवार्यता की बात कही। उन्होंने कहा कि घरों से निकलने वाले सूखा एवं गीला कचरा को हरा और नीला डस्टबिन में अलग-अलग देने के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने सूखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग नहीं देने की स्थिति पर संबंधित लोगों के सामने ही कचरे को घरों के सामने ही अलग-अलग करने की बात कही। इसी तरह सभी सफाई दरोगा को सुबह से फील्ड में रहकर सफाई कार्य करने के निर्देश दिए गए इस दौरान उपस्थित से संबंधित जियो टैग लोकेशन के साथ ग्रुप में फोटो शेयर करने की बात कही गई। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शहर की सभी मुख्य मार्गो की सफाई रखना और मुख्य मार्ग में कचरा डंप नहीं करने की हिदायत दी। इस दौरान मुख्य मार्गों पर कचरा डंप मिलने पर संबंधित सफाई दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई। बैठक के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी मार्ग, नाली, नाला सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय को स्वच्छ रखने लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने और जी वी पी को खत्म करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री सुतीक्ष्ण यादव एवं निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Latest news
आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण पर किया गया जुर्माना...केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मार्केट को किया गया व्यवस्थित... रायगढ़ कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लिया बैठक...जवान किसान संविधान रैली को लेकर... गुम नाबालिग बालिका को जूटमिल पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा