सावित्री नगर में मीनाबाजार लगेगी या नहीं , ले गए रिपोर्ट तहसीलदार

सावित्री नगर में मीनाबाजार स्थल चयन को लेकर चल रहे विवाद के बीच पहुंचे तहसीलदार मौके पर
रायगढ़। रायगढ़ की सुप्रसिद्ध श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले में मीनाबाजार लगाने के लिए पूर्व स्थल सावित्री नगर में इस बार मेला लगाने के लिए स्थानीय निवासी काफी विरोध कर रहे हैं। सिंगल सड़क के साथ साथ रेलवे मालधक्का होने के कारण भी यह सड़क काफी ट्राफिक जाम बनी रहती है। ऐसे में मीनाबाजार लगने से स्थानीय लोगो के साथ साथ दर्शकों को भी जाम का खामियाजा भुगतना पड़ता है । पूर्व सभापति सलीम नियारिया, पार्षद पति मुक्ति नाथ, एल्डरमैन वसीम खान, पार्षद रत्थू जयसवाल, बबलू बारेठ सहित स्थानीय निवासियों ने इस स्थल पर
मीनाबाजार न लगाकर अन्यत्र लगाने की मांग कर रहे हैं।वही मीना बाजार संचालकों द्वारा सावित्री नगर के निजी पड़िया भूमि में लगाने प्रशासन से अनुमति की मांग कर रहे हैं। जिला प्रशासन की एक टीम तहसीदार मिरी के नेतृत्व में भू स्थल निरीक्षण करने पहुंची । जन प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोगो ने जहाँ विरोध किया वही कुछ लोग समर्थन में भी रहे । निगम सभापति सलीम नियारिया ने कहा कि नगर निगम द्वारा खाली शासकीय प्लाट का चिन्हांकन की गई है। अगर उक्त संचालकद निगम द्वारा चिन्हाकित स्थल पर मीनाबाजार नहीं लगाते तो दूसरी लोगो को बुलाया जावेगा और ऐतिहासिक कृष्ण जन्माष्टमी मेला पूर्व की तरह आयोजित होगी ।वही तहसीलदार मिरी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सावित्री नगर स्थित स्थल का निरीक्षण कर आम जन से राय ली गयी है वही भूमि संबंधी दस्तावेज की भी जांचकर आगे की कार्यवाही की जावेगी ।