Uncategorized

नायक ने कहा क्षेत्र के युवाओं को ओपी पर है भरोसा इसलिए भाजपा प्रवेश

नायक ने कहा क्षेत्र के युवाओं को ओपी पर है भरोसा इसलिए भाजपा प्रवेश

रायगढ़:-क्षेत्र क्रमांक 16 नवापारा ‘अ’ आरमुड़ा ब्लाक पुसौर के जन पद सदस्य कृषि एवम शिक्षा विभाग सदस्य बालमुकुंद नायक ने अपने दर्जन भर साथियों के साथ ओपी चौधरी से व्यक्तित्व से प्रभावित होकर आज भाजपा प्रवेश कर लिया।

बीडीसी नायक ने कहा

इस क्षेत्र में एन टी पी सी लारा बड़ा संयंत्र स्थित है ।इस उद्योग में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार मिले।यह कार्य ओपी चौधरी ही करवा सकते है। क्षेत्र के तमाम यूवाओ को इस बात पर भरोसा है कि यह कार्य ओपी के अलावा कोई दूजा नही करवा सकता । यही वजह है कि क्षेत्र के यूवाओ के बेहतर भविष्य के लिए उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए बीडीसी नायक ने ओपी के साथ साथ चलना स्वीकार किया। नायक ने कहा ओपी ने इस क्षेत्र में आम जनता के समस्याओं के समाधान के लिए स्थाई कार्यालय भी खोलने की घोषणा की है जिससे आम जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़े। ओपी चौधरी के पास रायगढ़ के विकास को लेकर बड़ा विजन है। रायगढ़ विकास के लिए भाजपा प्रवेश ही सबसे बड़ा विकल्प है। भाजपा प्रवेश करने के बाद ओपी ने नायक को बधाई देते हुआ कहा मिल जुलकर क्षेत्र के लोगो के विकास के लिए काम करना है।

इन्होने किया भाजपा प्रवेश

भाजपा प्रवेश करने वालो में जगदीश साव, लक्ष्मी चौहान, अरविंद चौहान, देवानंद पटेल,नारायण चौहान, नयन चौहान,प्रेम सागर साव जन्म जय पटेल,किशोर कुमार यादव, नित्यानंद यादव,कैलाश पटेल, विजय, दिलीप,ओम प्रकाश, नित्यानंद यादव, किशोर यादव, कुंत भोज, शेखर गुप्ता, मंटू निषाद, प्रकाश भूमियां,दया निधि भूमिया, मुकेश भूमिया शामिल है।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...