निःशुल्क बस सेवा प्रारंभ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग में लगातार हो रहे हैं नवाचार…श्रमिक दिवस के अवसर पर केजीएच जिला अस्पताल रायगढ़ से मेडिकल कॉलेज रायगढ़ तक नि:शुल्क बस सेवा की शुरुआत

बस में ही बैठकर आभा क्यू आर से पंजीयन टोकन प्राप्त कराने की मिलेगी सुविधा, नहीं लगानी होगी लाइन

स्थानीय लोगों की सुविधा हेतु रविवार और शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रत्येक दिवस चलेगी बस सेवा

रायगढ़, 1 मई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग में लगातार नए नवाचार किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। रायगढ़ क्षेत्र में वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी के विशेष मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को लाभ मिल रहा है। इसी दिशा में स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ के डीन डॉ.विनीत जैन एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ.एम.के.मिंज और चिकित्सा प्रबंधन समिति के द्वारा चिकित्सा परामर्श के लिए नि:शुल्क बस सेवा की शुरुआत की गई है। श्रमिक दिवस के दिन शुरू की गयी यह बस सेवा किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय (केजीएच) से मेडिकल कॉलेज संबद्ध चिकित्सालय के लिए रविवार और शासकीय अवकाश छोड़कर प्रत्येक दिवस को चलेगी। यह बस सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी।
अस्पताल अधीक्षक डॉ.एम.के.मिंज ने इस संबंध में बताया कि सुबह के वक्त ओपीडी के समय केजीएच जिला हॉस्पिटल से मेडिकल कॉलेज के आऊटर रूट पर होने के कारण लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध नहीं होता है। जबकि मेडिकल कालेज से लौटते समय ऐसी समस्या नहीं रहती है। ऐसे में ओपीडी के समय जरूरतमंद लोगों को प्राइवेट टैक्सी या आटो किराए पर लेना पड़ता है जो आर्थिक रूप से परेशानी भरा होता है। इसकी वजह से इलाज कराने वाले गरीब और श्रमिक लोगों को आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही थी। इन्ही सब बातों को ध्यान में रख कर नि:शुल्क बस सेवा के लिए केजीएच को सेंटर पॉइंट बनाया गया है इससे चिकित्सा परामर्श के लिये रेफर मरीज भी इस बस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। अभी शुरुआत में नि:शुल्क बस सेवा को एक फेरा (ट्रिप) चलाया जा रहा है। समय के साथ आवश्यकता एवं मांग के अनुरूप बस का फेरा (ट्रिप)बढ़ाया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के सामने बस के खड़े होने का समय प्रात: 09.30 बजे है। यह जिला अस्पताल के लिए प्रात: 09.40 बजे रवाना होगी। यह बस टीवी टॉवर के बस स्टॉप से कलेक्टोरेट के सामने से होते हुए जिला अस्पताल (केजीएच) 10 बजे पहुंचेगी। पुन: यहां से ये बस सुबह 10.15 बजे छूटकर 10.35 बजे मेडिकल कालेज रायगढ़ पहुंचेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग चिकित्सकीय परामर्श लेने मेडिकल कॉलेज पहुंच सकें।
इस बस में मेडिकल कॉलेज का एक स्टाफ भी उपलब्ध रहेगा। यह स्टाफ उन मरीजों का जिनका आभा आईडी नहीं हैं, बस में ही जनरेट करने में सहयोग करेंगे। बस में आभा क्यू आर भी लगाया गया है, जिसमे बस में बैठे-बैठे ही टोकन प्राप्त हो जाएगा, इससे मरीज को लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। बल्कि मरीज को हॉस्पिटल के पंजीयन काउण्टर में सिर्फ अपना टोकन नंबर बताना होगा। टोकन नंबर से पंजीयन पर्ची प्राप्त हो जायेगी, जिससे मरीज और उसके परिजनों की समय की बचत होगी।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन