अवेध धान जप्त

294 कट्टा अवैध धान मंडी में खपाने से पहले ही धर दबोचा निरीक्षण दल ने , लोइंग सोसायटी के सुपुर्दगी में रखा गया है दो ट्रैक्टर और एक पिकअप धान

रायगढ़। ज्यों ज्यों धान खरीदी केंद्र में खरीददारी बढ़ती जा रही है , कोचिया भी अवैध धान खपाने सक्रिय हो गए हैं यही नहीं अवैध धान खरीदी रोकने निगरानी दल भी पकड़ धकड़ के लिए काफी सक्रिय है। वही आज देर रात लोइंग धान खरीदी केंद्र में अवैध धान खपाने के लिए लाए जा रहे दो ट्रैक्टर और एक पिक अप वाहन में लदी 294 बोरी धान को रात 10 से 11 बजे के बीच साल्हेओना और महापल्ली के बीच सड़क पर तहसीलदार रायगढ़ शिव डनसेना ,खाद्य निरीक्षक सिदार और उनकी टीम ने पकड़ लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार साल्हे ओना के विनोद पिता सारंगपाढ़ी के नाम दिनांक 6 जनवरी के लिए 120 क्विंटल धान का टोकन काटा गया था लेकिन 5 जनवरी की रात 10 बजे दो ट्रेक्टर जिसमें एक में 120 बोरो तथा दूसरे में 114 बोरी धान को साल्हे ओना और महापल्ली के बीच अधिकारियों ने रोका तो बताया गया कि खरीदी केंद्र में भीड़ को देखते हुए लाइन लगाने के लिए अभी से ले जा रहे हैं तब उन्हें जाने दिया गया लेकिन जब टीम साल्हे ओना पहुंची तो सड़क किनारे पिक अप में धान लोड किया जा रहा था जहां पूछ ताछ करने पर व्यापारी शिवा ने बताया कि यह उसी का धान है जिसे 23 रुपए में खरीदा हु तथा आगे जो दो ट्रैक्टर धान जा रहा है वह भी मेरा है । इस बयान के बाद जांच टीम ने दोनों टैक्टर और पिकअप वाहन को मय धान सहित लोइंग धान खरीदी केंद्र ले आए और जप्त कार्यवाही कर धान और वाहन को लोइंग सोसायटी के सुपुर्दगी में दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। एक ट्रैक्टर में 114 दूसरे में 120 तथा पिकअप में 60 बोरी धान लोड पाया गया है।

Latest news
प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ...