हत्या का आरोपी गिरफतार

रिश्तेदारी में लालच बना जानलेवा: पैसे चुराने से मना की बुआ तो भतीजे ने मारपीट कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कापू के ग्राम रतनपुर की घटना, कापू पुलिस ने आरोपी को भेजा रिमांड पर

*01 जनवरी, रायगढ़* । जिले के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर में 31 दिसंबर 2024 को नैहर साय यादव के परिवार में दुखद घटना घटी । वृद्ध नैहर साय यादव की बहन दुलारी बाई यादव (55) की उसके भतीजे रत्थुराम ने लोहे की बाल्टी और टांगी से मारपीट कर निर्मम हत्या कर दी, घटना की सूचना पर कापू पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया । जानकारी के मुताबिक नैहर साय यादव और उनकी पत्नी वृद्धावस्था में अपने घर में रहते थे। उनकी देखभाल उनकी बहन दुलारी बाई करती थीं। नैहर साय अपने पैसे पोटली में बांधकर अपने पास रखते थे। घटना के दिन, सुबह के वक्त, नैहर साय का भतीजा रत्थुराम यादव उनके घर पहुंचा और पोटली से पैसे निकालने लगा। इस पर दुलारी बाई ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और ऐसा करने से रोका। रत्थुराम वहां से भाग गया लेकिन उसकी नीयत में कोई बदलाव नहीं आया। कुछ समय बाद, जब दुलारी बाई बाल्टी लेकर हैंडपंप से पानी भरने गईं, रत्थुराम ने वहां दुलारी की लोहे की बाल्टी छीन कर उसके साथ मारपीट की और अपने घर चला गया। इसके बाद, गुस्से और डर से भरा रत्थुराम टांगी लेकर वापस नैहर साय यादव के घर पहुंचा और दुलारी बाई के सिर पर टांगी से वार कर गंभीर चोट पहुंचाया, दुलारी बाई को तुरंत सीएचसी कापू ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलते ही थाना कापू के प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी रत्थुराम यादव के खिलाफ हत्या का अपराध (क्रमांक 144/2024, धारा 103 BNS ) दर्ज किया। आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया गया और उसके मेमोरेंडम के आधार पर हत्या में प्रयुक्त टांगी और लोहे की बाल्टी जब्त कर ली गई। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम व उनकी टीम में शामिल सहायक उप निरीक्षक अमृत मिंज, प्रधान आरक्षक भेनयासुस खेस, आरक्षक विभूति सिंह और कन्हैया भगत ने इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जा सके।

Latest news
स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ की नन्ही बालिका आराध्या सिंह ने दी मनमोहक प्रस्तुति...समारोह के पांचवें ... चक्रधर समारोह 2025###पद्मश्री स्व. डॉ सुरेन्द्र दुबे को चक्रधर समारोह का मंच करेगा नमन...पद्मश्री स्... दिल्ली से आए अनीस साबरी की कव्वाली ने दर्शकों को झूमने किया मजबूर...पद्मश्री राधेश्याम बारले की टीम ... चक्रधर समारोह के चौथे दिन बस्तर सांसद महेश कश्यप हुए शामिल आज जयंती पर विशेष ###राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा महान संत पूज्य अघोरेश्वर पूज्य अघोरेश्वर का ...