राउत नाच महोत्सव

गौरवशाला रहा है यादव समाज का इतिहास: महावीर अग्रवाल


रायगढ़। 29वें राउत नाच महोत्सव में बतौर अतिथि शामिल हुए महावीर, राउत नाच दल को किया प्रोत्साहित
रायगढ़। राउत नाच महोत्सव समिति के तत्वावधान में रविवार को शहर के रामलीला मैदान में 29वां राउत नाच महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी व छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कला मंच के संयोजक महावीर अग्रवाल बतौर अतिथि शामिल हुए। उन्होंने राउत नाच दल को प्रोत्साहित करते हुए अपनी ओर से तीसरे स्थान पर आने वाले दल को नगद राशि व शील्ड से सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्जवलन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर, महापौर जानकी काटजू, जेएसपी के उपाध्यक्ष संजीव चौहान, संजीवनी नर्सिंग होम के डायरेक्टर पुरुषोत्तम अग्रवाल, छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कला मंच के संयोजक महावीर अग्रवाल थे। 29वेंं मड़ई महोत्सव में प्रदेश के कोने-कोने से आए रावत नाचा दलों ने अपनी नृत्य व शौर्यकला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने यदुवंशियों के इतिहास व शौर्य का बखान किया। विशिष्ट अतिथि महावीर अग्रवाल ने कहा कि यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। यादव समाज भगवान श्रीकृष्ण वंशज है। भगवान श्रीकृष्ण ने हमेशा धर्म व सत्य का साथ दिया। धर्म की स्थापना के लिए उन्होंने महाभारत युद्ध में पांडवों का साथ देते हुए अर्जन के सारथी बने और उन्हें विजयश्री दिलाई। हम सबको भगवान श्रीकृष्ण द्वारा स्थापित जीवन मूल्यों व आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। मड़ई महोत्सव में बिलाईगढ़ सारंगढ़ का दल प्रथम, सिलपहली बिलासपुर का दल द्वितीय व सक्ती का दल तीसरे स्थान पर रहा। तीसरे स्थान पर आने वाली सक्ती की टीम को विशिष्ट अतिथि महावीर अग्रवाल की ओर से 7 हजार रुपए नगद व शील्ड दिया गया।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू