Uncategorized

चार विधानसभा के 42 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित

विधानसभा आम निर्वाचन-2023

चार विधानसभा के 42 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित

रायगढ़, 3 नवम्बर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत जिले के चार विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन लडऩे वाले कुल 42 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा से 8 प्रत्याशी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ से 19 प्रत्याशी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया से 8 प्रत्याशी तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ से 7 प्रत्याशी शामिल है।
जिला निर्वाचन कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा से 8 अभ्यर्थियों में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.)से मनीषा गोंड को वर्ग में हल जोतता किसान, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विद्यावती सिदार को हाथ, भारतीय जनता पार्टी से सुनीती सत्यानंद राठिया को कमल, हमर राज पार्टी से श्री अजय कुमार पंकज को बाल्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री रघुवीर राठिया को आरी, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री श्रवण भगत को चारपाई, निर्दलीय में श्री भजन सिदार को एअरकंडीस्नर तथा निर्दलीय में श्री महेन्द्र कुमार सिदार को ब्लैकबोर्ड प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ से 19 अभ्यर्थियों में भारतीय जनता पार्टी से श्री ओमप्रकाश चौधरी को कमल, आम आदमी पार्टी से श्री गोपाल बापोडिय़ा को झाडू, बहुजन समाज पार्टी से पुष्पलता टंडन को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री प्रकाश शक्राजीत नायक को हाथ, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे. से मधुबाई को वर्ग में हल जोतता किसान, आजाद जनता पार्टी से कान्ति साहू को गन्ना किसान, समाजवादी पार्टी से नजीर अहमद को साइकिल, हमर राज पार्टी से श्री भवानी सिंह सिदार को बाल्टी, छत्तीसगढ़ समाज पार्टी से श्री भुवनलाल पटेल अधिवक्ता को टीलर, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से श्री सुनील मिंज को छड़ी, निर्दलीय श्री अशोक गार्डिया को एअरकंडीस्नर, निर्दलीय से श्री इबरार अहमद को सेब, निर्दलीय से गुरूवारी जीनत परवीन को नारियल फार्म, निर्दलीय से श्री गोपिका गुप्ता को सिलाई की मशीन, निर्दलीय से श्री नारायणदास को अलमारी, निर्दलीय से श्री ब्रजमोहन अग्रवाल (बिल्लू) को हान्डी, निर्दलीय से श्री राधेश्याम शर्मा को बेबी वॉकर, निर्दलीय से श्री शंकर लाल अग्रवाल को ऑटो रिक्शा, निर्दलीय से श्री सुरेन्द्र सिदार को गुब्बारा प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया से 8 अभ्यर्थियों में इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री उमेश पटेल को हाथ, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे से श्री परिमल यादव को वर्ग में हल जोतता किसान, आम आदमी पार्टी से श्री प्रवीण जायसवाल को झाडू, भारतीय जनता पार्टी से श्री महेश साहू को कमल, हमर राज पार्टी से श्री भवानी सिंह सिदार को बाल्टी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से श्री यशवंत निषाद को छड़ी, निर्दलीय से श्री गोवर्धन राठिया को एअरकंडीशनर एवं निर्दलीय से श्री विनोद चन्द्र सिंह राठौर को बैटरी टार्च प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ से 7 अभ्यर्थियों में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.)से श्री जोगेन्द्र एक्का को वर्ग में हल जोतता किसान, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री लालजीत सिंह राठिया को हाथ, बहुजन समाज पार्टी से सत्यबती राठिया को हाथी, भारतीय जनता पार्टी से श्री हरिशचन्द्र राठिया को कमल, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री अनुप बरवा को चारपाई, हमर राज पार्टी से श्री महेन्द्र सिदार को बाल्टी एवं निर्दलीय से श्री सुनील खेस्स को नारियल फार्म प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया है।

Latest news
आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण पर किया गया जुर्माना...केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मार्केट को किया गया व्यवस्थित... रायगढ़ कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लिया बैठक...जवान किसान संविधान रैली को लेकर... गुम नाबालिग बालिका को जूटमिल पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा