राज्य लैक्रोस चैंपियनशिप

द्वितीय एनटीपीसी सी.जी. एनटीपीसी-लारा में राज्य लैक्रोस चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया


रायगढ़। एनटीपीसी लारा ने अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत 23 दिसंबर 2024 को दूसरा छत्तीसगढ़ राज्य लैक्रोस चैंपियनशिप आयोजित किया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लैक्रोस प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना था।
चैंपियनशिप का आयोजन लैक्रोस एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में किया गया, जिसमें एनटीपीसी के बिजनेस एक्सीलेंस क्वालिटी चैंपियन श्री जी. सी. चौकसी, वरिष्ठ मूल्यांकनकर्ता श्री राधेश शर्मा, मूल्यांकनकर्ता श्री अब्दुल रियाज खान और श्री सुशील कुमार की उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त, एनटीपीसी लारा के एजीएम-एचआर श्री जाकिर खान, एजीएम-ईईएमजी श्री विनय जायसवाल और एजीएम-एमटीपी श्री मानव बंधु भी उपस्थित थे।
लैक्रोस एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव श्री देवव्रत चौधरी और अन्य अधिकारियों ने राजस्थान में जनवरी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर और सीनियर लड़कियों और लड़कों की लैक्रोस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीमों के चयन की प्रक्रिया का संचालन किया। इस टूर्नामेंट में कुल 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 40 सदस्यों की एक टीम शामिल थी। सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरित करना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना था। एनटीपीसी लारा द्वारा इस प्रकार के आयोजन से स्थानीय समुदायों में खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ाने में मदद मिलती है।
इस आयोजन के माध्यम से, एनटीपीसी लारा ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए स्थानीय युवाओं को एक मंच प्रदान किया, जिससे वे अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें और भविष्य में उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें। इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि समुदाय में एकजुटता और सहयोग की भावना भी विकसित होती है।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन