मेयर ने किया निरीक्षण

मेयर चौहान ने किया संजय कंपलेक्स का निरीक्षण, नाला सफाई करने के दिए निर्देश..


रायगढ़ । संजय कंपलेक्स व्यवसायियों ने नाला सफाई के संबंध में मेयर  जीवर्धन चौहान से चर्चा की इस पर तत्काल मेयर श्री चौहान ने संजय परिसर परिसर का निरीक्षण किया एक दौरान उन्होंने नाला सफाई करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
गैलक्सी माल के तरफ से आती हुई एक बड़ा नाला संजय कंपलेक्स से गुजरती है। पूर्व में कई बार नाले की सफाई कराई गई थी, लेकिन यहां पानी निकासी की समस्या रहती है। पानी निकासी होती है, लेकिन इसका फ्लो कम रहता है। इस कारण नाली भरी रहती है। इस पर समस्या को लेकर संजय कंपलेक्स के व्यवसायियों ने आज मेयर श्री चौहान से चर्चा की। चर्चा के उपरांत तत्काल मेयर ने संजय कंपलेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाला स्थल पर जाकर नाला के यथा स्थिति की जानकारी प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री शिव यादव से ली। उन्होंने बताया कि नाले की गहराई 6 फीट से ज्यादा है। एक पूरा सफाई कामगार डूब जाता है। नाले में जाम की स्थिति है। इसकी एक वजह मुख्य सड़क पर रहने वाले रहवासियों द्वारा अपने घर के पीछे से सीधे नाले पर कचरा डाला जाता है। इससे भी जाम की स्थिति निर्मित होती है। नाला में फ्लो कम रहता है। इसलिए नाला भरा रहता है। पूर्व में दो बार मैन्युअल एवं प्रेशर मशीन से भी सफाई कराई गई थी। इस दौरान मेयर श्री चौहान ने एक बार पुनः नाले की सफाई करने और मुख्य सड़क पर रहने वाले लोगों को कचरा नहीं डालने समझाइश देने के निर्देश दिए। बताया गया कि नाला को नए सिरे से निर्माण करने पर ही इसका स्थाई समाधान होगा। इसलिए 15 वें वित्त के अंतर्गत नाला निर्माण का इस्टीमेट भी शासन को भेजा गया है। इसपर मेयर श्री चौहान ने जल्द ही नाला निर्माण शुरू करने संबंधित कार्यवाही करने का आश्वाशन व्यवसायियों को दिए। इसी तरह गैंग एवं प्रेशर मशीन से भी एक और नाला की सफाई करने के निर्देश प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री यादव को दिए। निरीक्षण के दौरान एम आई सी सदस्य अमित शर्मा, संजय कंपलेक्स के व्यवसाई एवं निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन