सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति

रायगढ़ विधानसभा में सड़क निर्माण के लिए 2024-25 के अनुपूरक बजट में 13 सड़कों के लिए 13 करोड़ 51 लाख रुपये की स्वीकृति…वित्त मंत्री ओपी के प्रयासों से लगातार हो रहे विकास कार्य

रायगढ़।  वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी की पहल पर रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 2024-25 के प्रथम अनुपूरक बजट में 13 प्रमुख सड़कों के लिए कुल 13 करोड़ 51 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। सड़क निर्माण कार्यों से विभिन्न गांवों और कस्बों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिल सकेगी। क्षेत्रीय यातायात सुगम होगा साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिल सकेगी।
13 स्वीकृति सड़को में कोलाईबहाल से मानकेशरी मंदिर, लोहरसिंग से बिजना, सूरजगढ़ पडीगांव से तेलीपाली, कोतासुरा से लंकापाली, केसाईपाली से सोडेकेला, कठानी से लोहाखान, नवापाली पंचायत भवन से नवापाली बीय, बरमकेला मुख्य मार्ग से ग्राम मौहापाली होते हुए बुलमपुर, महुआपाली से पुलमपुर, मचिदा कलमी मार्ग से सुटूपाली पहुंच मार्ग, बारालोली से रायपाली, लोहाखान से झिल्गीटार, रायगढ़ पुसौर से सुकुलभटली तक की सड़के शामिल है। सड़को की लंबाई 1 किमी से लेकर 3 किमी तक है। लंबे समय से इन सड़को के निर्माण की मांग रही है। बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर परिवहन सुविधाएं और यातायात सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
इन सड़कों के निर्माण से न केवल शहर और गांवों के बीच संपर्क बेहतर होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी। इसके अलावा स्थानीय नागरिकों को रोज़मर्रा की यात्रा में सुविधा मिलेगी और इससे क्षेत्र में व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मिलेगा।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन