समय सीमा की बैठक

खसरा सत्यापन की जानकारी ऑनलाइन करें दर्ज-सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव…5 नवंबर को राज्योत्सव, अधिकारियों को तैयारी के निर्देश

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित

रायगढ़, 29 अक्टूबर 2024/ साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने गिरदावरी के तहत खसरों के सत्यापन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि ऐसे राजस्व विभाग के अधिकारी आरआई पटवारी जिनकी सत्यापन में ड्यूटी लगी है वे अनिवार्य रूप से फील्ड निरीक्षण कर उसकी जानकारी एप में ऑनलाइन दर्ज करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।
सीईओ श्री यादव ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति धीमे होने को लेकर सीएमएचओ से कहा कि ग्रामीण इलाकों में छुटे हुए लोगों के कार्ड बनाने का काम तेज करें। बीएमओ से रिपोर्ट लें और फील्ड स्टाफ की नियमित मॉनिटरिंग करें। शहरी इलाकों में भी फोकस बढ़ाएं। काम में प्रगति नजर आनी चाहिए। बैठक में त्यौहारों में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अधिकारियों को सजग रहने के निर्देश दिए गए। सभी एसडीएम, तहसीलदार के साथ पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र में त्यौहारों के दौरान लगातार मॉनिटरिंग बनाए रखने के लिए कहा गया। सीईओ श्री यादव ने कहा कि जनदर्शन में मिले आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। जिसका निराकरण हो चुका है उसकी जानकारी अपडेट की जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


5 को राज्योत्सव, तैयारी के निर्देश


सीईओ श्री यादव ने कहा कि 5 नवंबर को जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन किया जाना है। इसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार आयोजन स्थल शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में मंच, बैठक व्यवस्था की तैयारी के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही राज्योत्सव के सफल आयोजन को लेकर विभागीय अधिकारियों को जो दायित्व दिए गए हैं उन्हें समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि राज्योत्सव में विभागीय योजनाओं के स्टॉल्स के साथ शाम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

Latest news
रायगढ़:रामलला दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार...श्रद्धालुओं ने कहा शासन... कलेक्ट्रेट के सृजन सभा कक्ष में होगा जिला स्तरीय आयोजन...भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर 15 नवंबर को ... धान खरीदी शुरू होने से पहले अवैध धान पर बड़ी कार्यवाही, 407 बोरी धान जप्त...अवैध धान की आवक रोकने नि... मुक्कड़ और कचरा डंपिंग पॉइंट करें खत्म -कमिश्नर क्षत्रिय... निगम कमिश्नर  बृजेश सिंह क्षत्रिय न... लोइंग धान खरीदी केंद्र में कल होगा पूजा पाठ, बनोरा में उप मंडी नहीं खुलने से किसान हताश 1 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली की जाएगी तैयार...छत्तीसगढ़ राज्य... 14 नवंबर से शुरू हो रही धान खरीदी...कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी जरूरी इंतजामों को लेकर अधिकारियों... समितियों में मिलेगी माइक्रो एटीएम की सुविधा, किसान समितियों से ही निकाल सकेंगे धान खरीदी का पैसा नदियों से जुड़ी है देश वासियों की आस्था - ओपी चौधरी...ओडिसा के 7 दिवसीय बिहाबईल उत्सव में शामिल हुए ... अवैध शराब के खिलाफ कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई...रेड कार्रवाई में अवैध शराब के साथ महिला समेत 0...