प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला रायगढ़ की रामनामी भवन में बैठक संपन्न

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला रायगढ़ की रामनामी भवन में बैठक सम्पन्न
रायगढ़ । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम प्रांतीय अतिथियों द्वारा गुरू घासीदास बाबाजी, बाबा साहब डॉ. अंबेडकर एवं अन्य महापुरूषों के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित करते हुए किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियो का जिला रायगढ़ की ओर से अध्यक्ष डॉ. एस पी वारे व एच आर महिलाने जी व पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
स्वागत उद्बोधन के लिए डॉक्टर एस पी वारे जी ने सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन किया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आर पी भतपहरी जी ने जिला ब्लॉक निर्वाचन जल्द करवाने सहित रायपुर में कमल विहार में प्रदेश कार्यालय, 30 सीटर आवासीय कोचिंग सेंटर निर्माण करने , सतनाम संस्कृति की प्रचार प्रसार, भतपहरी जी ने कहा समाज के सहयोग से हरे बड़े काम किया जा सकता है इसका उदाहरण मड़वा धर्मशाला है छोटी छोटी बातों के लिए शासन की मुंह न देखे, आर्थिक तौर पर मजबूत बने,विभिन्न रचानात्मक सामाजिक मुद्दों पर सभी जिलों से आए समाजजन से चर्चा की उनके समस्या का समाधान भी किया।
महासचिव श्री एस आर बंजारे सर ने सिपेट , ई रिक्शा , रोजगार पर अपनी बात रखी।
संरक्षक भारती जी ने सामाजिक एकता की मजबूती पर लोगो का ध्यान केंद्रित किया।
प्रदेश अध्यक्ष यूथ दिनेश बंजारे ने बस्तर से सरगुजा तक pcss की संपत्ति की ओर ध्यान आकर्षित किया,समाज को कोट कचहरी से बचने और शादी के लिए जमीन नही बेचने, आर्थिक मजबूत नही है ऐसे परिवार बच्चो की सामूहिक शादी करवाने की अपील की है।
नंदिनी भास्कर जी ने महिलाओं को एकजूटता व आत्मनिर्भर महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया।
बानू खुंटे ने समाज को उच्च शिक्षा व आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए व्यापार करना आवश्यक है।
प्रदीप श्रृंगी जी ने स्वास्थ्य व संस्कार पर अपना विचार रखें।
जीवन लाल जांगड़े जी के द्वारा पूरा कार्यक्रम का व्यवस्था किया गया।
मोहन कुर्रे जी के द्वारा सफल मंच संचालन किया गया।
एच आर महिलाने जी के द्वारा सभी आये संत समाज को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री आर पी भतपहरी जी प्रदेश महासाचिव श्री एस आर बंजारे जी, संरक्षक श्री विनोद भारती जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पी सांडे जी, प्रदेश अध्यक्ष यूथ श्री दिनेश बंजारे जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप श्रृंगी जी, जिला अध्यक्ष बानू खूंटे, ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहन कुर्रे ,जिला अध्यक्ष जांजगीर कमल कुर्रे, महिला युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष यूथ नंदिनी भास्कर सहित रायगढ़, घरघोड़ा अध्यक्ष बी आर खड़बंधे ,पूर्व पार्षद परदेशी मिरी जीवन लाल जांगड़े,पूर्व पार्षद लक्मन महिलाने,सुरेन्द बघेल,बलराम बघेल,डी आर डहरिया,एम डी भारद्वाज,संतोष डहरिया, दिलीप दिनकर,मनु भारद्वाज,मनीष अजगळे, अमर नाथ रात्रे,हरि खुंटे,अजय भारद्वाज,डॉ राधेश्याम रात्रे,घिल्ले जी,धनीराम जाटवर,एडवोकेट डी के दिव्य,सतनाम कलेंडर रतन लाल रत्नाकर,आर टी ओ लहरे जी,नम्मू महेश,पुसौर अध्यक्ष रविशंकर भारद्वाज,सचिव पदमन रात्रे,सरंक्षक दशरथी जांगड़े,खरसीया प्रभारी अध्यक्ष भोजराम दीपक,पूर्व अध्यक्ष दिनेश घृतलहरे,आजीवन सदस्य एम. पी कुर्रे, लैलूंगा से सूर्यवंशी जी, घरघोड़ा रामकुमार खुंटे,केशव जोल्हे,के के राय किरोड़ीमल से रोहित जांगड़े,अजय बंजारे,कलमी से उतरा लहरे,रामकुमार रात्रे,गड़ूमरिया से मनोज लहरे,गोविंद टंडन, शहर से श्रवण महेश,सोनू जाटवर,योगेश बघेल,सूरज मिरी,रवि मिरी,प्रेमलाल खांडेल,उत्तम कुर्रे, शंकर महिलाने,प्रमोद टंडन,के सामाजिक प्रतिनिधि, महिला शक्ति एवम् सामाजिक पदाधिकारी शामिल हुए।