नशा मुक्ति अभियान

नशा मुक्ति अभियान: ग्राम कलमी में पुलिस ने वाहन चालकों को शराब के दुष्प्रभावों और यातायात सुरक्षा पर दी अहम जानकारी

18 अक्टूबर, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत, आज ग्राम कलमी में पुलिस द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में वाहन चालकों, खलासियों, और कोयला पार्किंग यार्ड के गार्डों को शराब के नकारात्मक प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर निरीक्षक रामकिंकर यादव ने शराब से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शराब न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि व्यक्ति की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को भी बुरी तरह प्रभावित करती है। उन्होंने समझाया कि शराब का नियमित सेवन व्यक्ति के शरीर, विशेषकर लीवर और तंत्रिका तंत्र को क्षति पहुंचाता है, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है। *आर्थिक और सामाजिक नुकसान* पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शराब के कारण व्यक्ति अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा बर्बाद कर देता है, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है। इससे सामाजिक प्रतिष्ठा पर भी आंच आती है और परिवार व समाज के साथ संबंध बिगड़ते हैं।

सड़क सुरक्षा के संदर्भ में उन्होंने बताया कि नशे की हालत में वाहन चलाने से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, जिससे खुद की और दूसरों की जान पर संकट मंडराता है। इस मुद्दे पर विशेष ध्यान दिलाते हुए, ट्रक चालकों को यातायात जागरूकता पंपलेट भी वितरित किए गए, जिनमें यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग के टिप्स दिए गए थे। कार्यक्रम में निरीक्षक रामकिंकर यादव के साथ प्रधान आरक्षक संजय यादव और आरक्षक महेंद्र बिंझवार उपस्थित थे। बड़ी संख्या में वाहन चालक, खलासी और गार्ड भी कार्यक्रम में शामिल हुए और नशा मुक्ति तथा यातायात सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझा।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू