शिविर

जनसमस्या निवारण शिविर में मिले 170 आवेदन… 111 आवेदनों का किया गया तत्काल निराकरण


रायगढ़। सोमवार को राजीव नगर दुग्ध डेयरी सामुदायिक भवन में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में 170 आवेदन निगम प्रशासन को प्राप्त हुए। इसमें से 111 आवेदन का मौके पर ही निराकरण किया गया।
निगम क्षेत्र के निवासियों के लिए राशन कार्ड, पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, संपत्ति कर, जल कर, आयुष्मान कार्ड सहित उनकी मांग और शिकायत पर त्वरित निराकरण मिल सके, इसके लिए शासन के निर्देशानुसार सभी वार्डों के लिए 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा जाएगा। सोमवार को राजीव नगर दुग्ध डेयरी स्थित सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 01, ओ, 03, 39 एवं 40 के लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर सुबह 10 से शुरू हुआ। शिविर में संबंधित वार्डों के कुल 170 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 147 मांग के और 23 आवेदन शिकायत के थे। शिविर में ज्यादातर आवेदन मांग के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के 30, छोटे मोटे निर्माण, रिपेयरिंग के निगम पी डब्लू डी से संबंधित 14, राशन कार्ड के 49, आवास योजना के 10, श्रम विभाग के 10 एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के 12 आवेदन प्राप्त हुए, जिसका मौके पर ही तत्काल निराकरण किया गया। इस्तरः कुल मांग के 147 और शिकायत के 23 आवेदन मिले, जिसमें से 111 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इसीतरह 59 आवेदनों पर निराकरण की स्थिति प्रक्रियाधीन है। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी द्वारा शिविर के बाद प्राप्त आवेदनों की प्रतिदिवस समीक्षा की जा रही है। संबंधित विभाग प्रमुख को आवेदनों पर शीघ्र निराकरण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। शिविर में पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, निगम एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, वार्डवासी उपस्थित थे।

6 अगस्त को पतरा पाली आशा द होप में आयोजित होगा शिविर


06 अगस्त 2024 दिन बुधवार को पतरा पाली आशा द होप सेंटर में वार्ड क्रमांक 43, 44, 45, 46 के लिए जनसमस्या शिविर का आयोजन होगा। शिविर में वार्डवासी नल कनेक्शन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण, नलों में पानी नहीं आना, नालियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पटना, स्ट्रीट लाइट के मरकरी, बल्ब, ट्यूब का बंद रहना, संपत्तिकर व अन्य करों की वसूली,आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, पीएम स्व निधि योजना, आधार कार्ड अपडेट, विवाह पंजीयन से संबंधित आवेदन कर सकते हैं। शिविर में महिला एवं बाल विकास, नजूल विभाग, खाद्य विभाग एवं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जा रहे हैं, जिससे निःशुल्क बी पी, शुगर, डेंगू की जांच सहित मौसमी बीमारियों का इलाज की सुविधा मिल रही है।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन