राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को…जिले में बनाए गए 21 परीक्षा केन्द्र, 7 उडऩ दस्ता दल गठित…परीक्षा केन्द्रों के सभी केन्द्राध्यक्षों की ब्रीफिंग संपन्न

रायगढ़, 7 फरवरी 2025/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी रविवार को दो पालियों में आयोजित होगी। जिसके लिए 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें 6215 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए 3 सदस्यों से युक्त कुल 7 उडऩदस्ता दल का गठन भी किया गया है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा श्री भुवनेश्वर पटेल एवं व्याख्याता श्री बाबूलाल पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
परीक्षा केन्द्रों के सभी केन्द्राध्यक्षों की ब्रीफिंग आज कलेक्टोरेट परिसर के सृजन सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री महेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डिप्टी कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी केन्द्राध्यक्षों को पूरी सावधानी के साथ केन्द्र पर परीक्षा संचालित करने के निर्देश दिए। मौके पर प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने परीक्षा के संबंध में विस्तार पूर्वक ब्रीफिंग दी। ब्रीफिंग में परीक्षा पूर्व केन्द्र की तैयारी, परीक्षा दिवस के कार्य तथा परीक्षा उपरांत प्रेषित की जाने वाली सामग्री के संबंध में सभी केन्द्राध्यक्षों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में सहायक नोडल अधिकारी श्री भुवनेश्वर पटेल, श्री नेत्रानंद चौहान सहित सभी केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन