अग्रसेन जयंती

महामिया ब्लास्टर ने बॉक्स क्रिकेट कप किया अपने नाम, टीम श्याम टाइगर रही सेकंड…सामाजिक संस्था जेसीआई ने किया सफल संचालन 24 टीमों ने लिया हिस्सा

रायगढ़ 27 सितंबर: नगर में चल रही 14 दिवसीय महाराजा श्री अग्रसेन जयंती में सोमवार को स्थानीय रेड क्वीन में बॉक्स क्रिकेट का आयोजन किया गया था। जिसका शुभारंभ समाज के चिकित्सकों द्वारा किया गया। इस क्रिकेट मैच में 24 टीमों ने हिस्सा लिया प्रत्येक टीम में चार शादीशुदा दो महिला दो पुरुष के साथ अन्य एक बालक एवं बालिका 18 वर्ष तक थे। जिसमें एक टीम में 6 सदस्य एवं चार ओवर का एक मैच हुआ। यह मैच चार दिवसीय चला। शानदार खेलते हुए महामिया ब्लास्टर एवं श्याम टाइगर टीम फाइनल में पहुंची। टीम महामिया ब्लास्टर की तरफ से विनोद महामिया,आशीष महामिया, साहिल महामिया, नीलम महामिया,प्रीति महामिया, और ज्योति महामिया पिच पर खेल रहे थे। एवं श्याम टाइगर से प्रतीक अग्रवाल ,दिनेश अग्रवाल, मानव अग्रवाल,रेखा अग्रवाल, शिखा खजांची और मंजू गर्ग थे। श्याम टाइगर ने महामिया ब्लास्टर को 54 रनों का टारगेट दिया और माहमिया ब्लास्टर ने केवल तीन ओवरों में यह लक्ष्य पूरा कर बॉक्स क्रिकेट की टॉफी अपने नाम की।

बॉक्स क्रिकेट में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट विनोद महामिया और प्रीति महामिया बने। बॉक्स क्रिकेट जयंती की एक शानदार प्रतियोगिता है जिसमें पति पत्नी क्रिकेट जैसे खेल का आनंद ले पाते हैं और इसमें भाग लेने के लिए समाज की जोड़ियां उत्साहित भी रहती है। इस पूरे टूर्नामेंट का सफल संचालन समाज सेवी संस्था जेसीआई के सदस्यों द्वारा बहुत ही खूबसूरती से किया गया। जेसीआई के सदस्यों में मुख्य रूप से वेदांत बेरीवाल, दीपक अग्रवाल (जामगांव), संजय अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, नवीन अग्रवाल (गोटा), प्रतीक अग्रवाल, अमन अग्रवाल सहित बहुत से सदस्यों की भूमिका रही। श्री अग्रसेन सेवा संघ और आयोजन समिति ने जेसीआई की पूरी टीम को सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू