तैरती मिली लाश

नहाने गये युवक की तैरती मिली लाश , पुलिस जाँच मे जुटी

रायगढ़।लैलूंगा मुख्यालय से करीब 7 किलो मीटर दूरी में स्थित सलखिया में एक युवक की डेम में डूबने से मौत हो गई है परिजनों के सूचना पर लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है प्राप्त जानकारी अनुसार सलखिया निवासी राजेश मांझी पिता अमर साय मांझी उम्र 32 वर्ष ग्राम सलखिया थाना लैलूंगा अपने साथियो के साथ झरन डेम मे कल 13 मई 25 को अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया हुआ था जहां राजेश मांझी नहाते नहाते अचानक से गुम हो गया परिचितों ने राजेश मांझी को बहुत ढूंढने का प्रयास किया परन्तु नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने शाम 5 बजे पुनः डेम जाकर ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ पता नहीं मिलने और अंधेरा ज्यादा होने के कारण परिजन वापस घर लौट आये । आज सुबह डेम मे पुनः परिजन ढूंढने गये थे तो राजेश मांझी की लाश पानी मे तैरती हुई मिली परिजनों ने घटना की सुचना पुलिस को दी परिजनों की सुचना पर लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर आगे की जाँच कार्यवाही मे जुट गई है। प्रथम दृस्टिया युवक के गहरे पानी मे जाने के कारण दम घुटने से मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।
बहरहाल पुलिस की जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन