39वें चक्रधर समारोह

राजा चक्रधर समारोह के अवसर पर रामलीला मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ…कुल 20 टीम के बालक और बालिका खिलाडिय़ों के बीच लीग मैच के साथ प्रतियोगिता का कराया जा रहा आयोजन…

रायगढ़, 13 सितम्बर 2024/ 39 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर आज रामलीला मैदान में तीन दिवसीय कबड्डी मैच का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय और जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री रघुवीर बधवा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने कला सम्राट महाराजा चक्रधर सिंह तथा बल और शक्ति के प्रतीक भगवान हनुमान के छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर कबड्डी प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके द्वारा प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर बेहतर खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।
रामलीला मैदान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 20 टीम के बालक और बालिका खिलाडिय़ों के बीच लीग मैच के साथ प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। बालक वर्ग और बालिक वर्ग दोनों के लिए अलग-अलग कोर्ट बनाया गया है। साथ ही आवश्यकता पडऩे पर रायगढ़ क्लब में भी कोर्ट की व्यवस्था की गई है। रामलीला मैदान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता को देखने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे है। कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर खिलाडिय़ों सहित सभी दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
रामलीला मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आज शुभारंभ बालिका वर्ग में अडानी फाउंडेशन विरुद्ध घरघोड़ा जनपद के बीच और बालक वर्ग में खरसिया जनपद विरुद्ध घरघोड़ा जनपद के बीच प्रथम मैच खेला गया। दोनों वर्ग के टीमों के कैप्टन की उपस्थिति में अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय द्वारा सिक्का उछालकर टॉस किया गया। जिला प्रशासन द्वारा समस्त जिलेवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रामलीला मैदान में पहुंचकर कबड्डी मैच का आनंद लेने और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने की अपील की गई है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी कबड्डी श्री शशिकांत कुर्रे, क्रीड़ा अधिकारी डॉ.सौरभ प्रधान, जिला कबड्डी संघ सचिव श्री राजेश पटनायक, नगर कबड्डी संघ अध्यक्ष श्री संजय थवाईत, निर्णायक श्री चंद्रमणी गुप्ता, श्री जीतेश्वर प्रधान सहित अन्य गणमान्य नागरिक, विभिन्न टीम के कबड्डी खिलाड़ी, निर्णायक और बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन