Uncategorized

आज सत्तीगुड़ी चौक रायगढ मंदिर में कांग्रेसजनों ने किया सुंदरकांड का पाठ

आज सत्तीगुड़ी चौक रायगढ मंदिर में कांग्रेसजनों ने किया सुंदरकांड का पाठ

रायगढ 21 जनवरी
जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ द्वारा आज स्थानीय सत्तीगुड़ी चौंक स्थित हनुमान जी के मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ किया गया ।
विदित हो कि अयोध्या में अपूर्ण प्रभु रामलला जी के मंदिर में प्रभु रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जा रही है वहीं देश के ख्यातिमान शंकराचार्यों की भी इस कार्यक्रम में घोर उपेक्षा की गई है अतएव आयोजकों को सद्बुद्धि द्विए जाने को लेकर प्रदेश के प्रत्येक जिले में संकटमोचक हनुमान जी के मंदिरों में सुंदर कांड करवाने का निर्णय प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लिया गया जिसके अनुसार रायगढ कांग्रेस ने भी यह भव्य आयोजन किया व खीर प्रसाद का भोग लगाया जिसे अमृत स्वरूप भक्तजनों ने ग्रहण किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि धर्म के आधार पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है। इसके साथ ही उन्होंने हिंदू समाज के सबसे बड़े गुरुओं के विरोध का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बने प्रभु श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिंदू समाज के सबसे बड़े धर्मगुरू शंकराचार्यों की सहमति के बिना प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जा रहा है और बीजेपी उनकी सहमति के बिना जिस तरह से अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करवा रही है उससे पूरा देश आहत है। और कांग्रेस के इस सुंदरकांड करवाने का उद्देश्य भी धर्म पर राजनीति करने वालों को सद्बुद्धि दिए जाने की हनुमान जी से कामना करना है। सुंदरकांड का पाठ हनुमान मंदिर में 2 घंटे तक चला जहां भक्तजनों की अपार भीड़ देखी गई।
आज इस कार्यक्रम में माननीया महापौर जानकी अमृत काटजू एवम समस्त जिला शहर ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन ,महिला कांग्रेस कार्यकरणी सेवादल के सदस्यगण युवक कांग्रेस ,एन एस यू आई के पदाधिकारी कार्यकर्तागण चुने हुए पार्षदगण एवम प्रकोष्ठ पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई