आरोपी गिरफ्तार

खरसिया पुलिस की कार्रवाई: जुआ और नशाखोरी के खिलाफ कार्रवाई कर 10 आरोपियों को भेजा जेल….

29 अगस्त, खरसिया । खरसिया पुलिस ने मटखनवा तालाबपार और अंबेडकर कॉम्प्लेक्स में जुआ और नशाखोरी की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की है। एसपी श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर चौकी प्रभारी संजय नाग ने छापेमारी कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात कुमार पटेल ने शिकायतों के आधार पर चौकी प्रभारी संजय नाग को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया। *मटखनवा तालाबपार में जुआ पर छापा* : खरसिया क्षेत्र के मटखनवा तालाबपार में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। चौकी प्रभारी संजय नाग और उनकी टीम ने कल रात सघन पेट्रोलिंग करते हुए इस स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस की कार्रवाई से कुछ जुआरी मौके से भाग निकले, लेकिन तीन आरोपियों - राजेश सिदार, अमीन एक्का, और ओमकार चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से ताश के 52 पत्ते, एक बोरी फट्टी, और ₹2100 नगद बरामद किए गए। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। *अंबेडकर कॉम्प्लेक्स में नशाखोरी पर कार्रवाई*: आज सुबह करीब 11:00 बजे, पुलिस टीम ने अंबेडकर कॉम्प्लेक्स में नशाखोरी की शिकायत पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान कॉम्प्लेक्स की छत पर 7 युवकों को धूम्रपान करते हुए पकड़ा गया। जब पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तो वे उग्र हो गए, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें 170 BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया। *आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई* : जुआ और नशाखोरी के आरोपियों को पकड़ने के बाद, चौकी प्रभारी संजय नाग ने सभी 10 आरोपियों के खिलाफ पृथक से इसतगासा धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस की कार्यवाही कर एसडीएम खरसिया के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल वारंट पर जेल भेज दिया गया। *पुलिस की अपील* : खरसिया पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि वे नशाखोरी और अवैधानिक गतिविधियों से दूर रहें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे कृत्यों में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय कुमार नाग के साथ कार्रवाई में आरक्षक कीर्ती सिदार, साविल चन्द्रा, मुकेश यादव, सोहनलाल यादव और डमरूधर पटेल शामिल थे ।

जुआ रेड के आरोपित

  1. राजेश पिता शौकी लाल सिदार उम्र 40 वर्ष, तुर्रीभांठा खरसिया चौकी खरसिया
  2. अमीन पिता बजराल एक्का उम्र 36 वर्ष हमालपारा खरसिया चौकी खरसिया
  3. ओमकार पिता कलाराम चौहान उम्र 22 वर्ष मटखनवा तालाब के पार पुरानी बस्ती, खरसिया चौकी, खरसिया जिला, रायगढ़
    नशाखोरी करते पकड़े गये अनावेदक
  4. सौरभ अग्रवाल पिता अजय अग्रवाल 24 वर्ष जवाहर कॉलोनी खरसिया
  5. लक्की भट्ठ पिता स्व. राकेश भट्ठ 19 साल नयायोहल्ला हमालपारा खरसिया
  6. जावेद खान पिता हुसैन खान 26 साल हनुमान चौक पुरानी बस्ती खरसिया
  7. इरफान खान पिता जुम्मन खान 19 वर्ष साकिन पठानपारा खरसिया
  8. सोहेल अख्तर पिता जावेद अख्तर 21 वर्ष सामिन पठानपारा खरसिया
  9. फहीम अख्तर पिता शकील अख्तर 21 वर्ष हनुमान चौक पुरानी बस्ती खरसिया
  10. शान अंसारी पिता मुस्ताक अंसारी 20 वर्ष पठानपारा खरसिया
Latest news
इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ... मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार