मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह का निर्णय समाज के लिए महत्वपूर्ण संदेश-वित्त मंत्रीओ.पी.चौधरी,वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 76 जोड़ें बंधे परिणय सूत्र में, वित्त मंत्री ने नव विवाहित जोड़ों को दी शुभकामनाएं

रायगढ़, 23 मार्च 2025/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाबाधाम कोसमनारा, रायगढ़ में सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम जुड़े रहे। वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने सभी 76 नव वर-वधू को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग एवं शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री परिवार शाखा रायगढ़ को सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह के रूप में आपने अपने जीवन में एक अच्छा काम किया है और समाज को महत्वपूर्ण संदेश दिया है। आज भी कई लोग दहेज जैसी कुप्रथा से समाज को ग्रसित रखते हैं। जिसके कारण समाज में कई तरह की कुरीति और सामाजिक समस्याएं उत्पन्न होती है, लेकिन आपने उससे ऊपर उठकर सामूहिक विवाह करने का निर्णय किया। सामूहिक विवाह कोई निर्धन व्यक्ति करता है ऐसा नहीं है, जो व्यक्ति अपने सोच से समृद्ध होता है वह व्यक्ति ऐसे कार्यों को कर समाज को महत्वपूर्ण संदेश देता है, जो आपने किया।
आज सामाजिक सुधार की सोच के साथ सभी वर्ग के लोग अधिक से अधिक मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना में हिस्सा ले रहे है और शासन उन्हें प्रोत्साहित कर रही हैं। जिससे समाज में दहेज की कुप्रथा को रोका जा सके। बिना दहेज के शादी हो और वर वधू अपने जीवन में एक दूसरे का साथ देते हुए एक दूसरे के परिवार का सम्मान करते हुए पूरे समर्पण के साथ एक दूसरे का सपोर्ट करते हुए सुखमय जीवन में आगे बढ़े, इसी सोच के साथ यह योजना चलाई जा रही है। गायत्री परिवार, रायगढ़ को धन्यवाद देते हुए कहा कि रायगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसा आयोजन होता रहे। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक नवदंपति जोड़ों को स्वेच्छानुदान स्वरूप 5-5 हजार प्रदान किए। इस अवसर पर महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने भी वर-वधू को नव दांपत्य जीवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सभापति नगर निगम श्री डिग्री लाल साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत रायगढ़ श्रीमती सुजाता चौहान, अध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर श्रीमती हेमलता चौहान, जनपद उपाध्यक्ष रायगढ़ श्री राम श्याम डनसेना, बीडीसी बनसिया श्री सोहन चौधरी, बीडीसी जामगांव सुकलाल चौहान, बीडीसी धनागर भोजकुमारी चौहान, बलबीर शर्मा, पार्षदगण श्री विष्णु चरण पटेल, श्री अमरनाथ रात्रे, श्री नरेश पटेल, श्री याद राम साहू, श्रीमती शोभा शर्मा, श्रीमती मंजूलता नायक, सविता उपाध्याय, डीपीओ श्री एल.आर. कच्छप, श्री महेश पटेल, श्रीमती सुभाषिनी गोपाल, श्री रामपाल साहू, श्री नरेश चंद पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...