Uncategorized

शिशु संरक्षण माह का हुआ जिला स्तरीय शुभारंभ, 22 मार्च तक चलेगा शिशु संरक्षण माह, स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी सत्रों में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेने हेतु किया आग्रह

शिशु संरक्षण माह का हुआ जिला स्तरीय शुभारंभ

22 मार्च तक चलेगा शिशु संरक्षण माह, स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी सत्रों में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेने हेतु किया आग्रह

रायगढ़, 16 फरवरी 2024/ शिशु संरक्षण माह के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह का आयोजन आज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-गाँधी नगर के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एन.मंडावी ने जिलेवासियों से 16 फरवरी से 22 मार्च तक शिशु संरक्षण माह के दौरान सभी सत्रों में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेने हेतु आग्रह किया।
विटामिन ए का नियमित खुराक प्रत्येक छ: माह में एक बार लेने से बच्चों में रतौंधी, दस्त, श्वांस, संक्रमण, बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है, अत: 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाव करने वाली विटामिन की खुराक अवश्य पिलायें। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी. पी. पटेल, ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-गाँधीनगर के प्रांगण में आयोजित शिशु संरक्षण माह के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह में दी जाने वाली सेवाओं की जानकरी दी। उन्होंने कहा कि सभी हितग्राहियों 9 माह से 5 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती माताओं को नौ जानलेवा बीमारियों तथा टेटनेस से बचाव हेतु टीके लगवायें। शिशु संरक्षण माह के दौरान मंगलवार और शुक्रवार को जिले के सभी गांव एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित टीकाकरण सत्रों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दी जाने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें।
इस अवसर पर श्री विवेक रंजन सिन्हा, श्रीमती नीलमरंजू संजय, श्री सुभाष पाण्डेय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी. पी. पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्री पी. डी. बस्तिया, डॉ. राजेश मिश्रा जिला सलाहकार आर.एम.एन.सी.एच.$ए, श्री उम्मेद राम पटेल स्वास्थ्य प्रशिक्षक, श्रीमती उमा महंत प्रभारी जिला मिडिया अधिकारी, श्री पंकज मिश्र व्ही.सी.सी.एम, श्री हलधर यादव कोल्डचैन टेक्निशियन, श्री सुनील पटेल एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-गाँधी नगर के समस्त स्टॉफ तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई