छत्तीसगढ़रायगढ़

बाढ़ आपदा प्रबंधन और राहत व्यवस्था की तैयारी के संबंध में कलेक्टर श्री सिन्हा ने ली बैठक

*बाढ़ से निपटने आवश्यक तैयारियों के दिए निर्देश*

*ठेकेदारों से कहा सड़क निर्माण कार्य में लाए तेजी*
रायगढ़। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आगामी वर्षा ऋतु में जिले में संभावित बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन के संबंध में बैठक ली। उन्होंने बाढ़ आपदा प्रबंधन और राहत व्यवस्था संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिले में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के साथ ही अन्य स्थानों पर भी नाव, तैराक दल, आवश्यक दवाएं आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जीवनरक्षक दवा और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल स्त्रोत उपचारित करने का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि पहुंच विहीन क्षेत्रों में जहां बाढ़ की स्थिति की संभावना रहती है वहां बाढ़ से प्रभावित लोगों के ठहरने, भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे क्षेत्र जहां प्रतिवर्ष बाढ़ आती है। इन क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने की व्यवस्था की जाए एवं लोगों को आवश्यकता पडऩे पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने व उनको ठहराने के लिए कैम्प आदि की सम्पूर्ण योजना तैयार कर ली जाए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने नगर सेना को उपलब्ध बोट की जांच करने को कहा। उन्होंने बाढ़ बचाव के संबंध में मॉकड्रिल करने करने के निर्देश दिए। जिससे आपदा के समय में सभी बचाव कार्यों को निर्बाध रूप से किया जा सके।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री भरत धु्रव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री सिन्हा सड़क निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने धरमजयगढ़-पत्थलगांव के सड़क निर्माण की जानकारी लेते हुए कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने मशीनों की संख्या बढ़ा कर कार्य में अतिशीघ्र तेजी लाने के निर्देश दिए। हाटी धरमजयगढ़ के समीक्षा के दौरान ठेकेदार ने बताया कि बायसी में कार्य चल रहे है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने ठेकेदारों को कहा कि आगामी बारिश के मद्देनजर जिन स्थानों में सड़क अत्यधिक खराब है, उन स्थानों में प्राथमिकता से कार्य करते हुए निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रायगढ़ घरघोड़ा, बंजारी, पूंजीपथरा, हाटी धरमजयगढ़ जैसे विभिन्न मार्गों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Latest news
बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ... मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार