परिचर्चा

भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का होगा आयोजन

रायगढ़। भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर रायगढ़ में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 1947 के विभाजन के दौरान हुई त्रासदियों को याद करना और उन कठिनाइयों को साझा करना है जो लाखों हिंदू, सिख, और सिंधी भाइयों ने झेली थीं। इस विभाजन के दौरान हमारे देश के दो हिस्से कर दिए गए थे, जिसमें लाखों लोगों को अपने घरों को छोड़ने और अपने जीवन की रक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ा था। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे समय पर पहुँचें।

कार्यक्रम में विभाजन की भयावहता पर होगी चर्चा

संगोष्ठी और दृश्य प्रदर्शनी के माध्यम से विभाजन के दौरान हुए अत्याचारों, विस्थापन और पीड़ा को दर्शाया जाएगा। इस आयोजन में प्रमुख वक्ता और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में विभाजन की भयावहता पर चर्चा की जाएगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में माननीय सरोज पांडे जी, पूर्व राज्य सभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव उपस्थित रहेंगी। अध्यक्षता माननीय उमेश अग्रवाल जी, जिला भाजपा अध्यक्ष रायगढ़ द्वारा की जाएगी। साथ ही इस अवसर पर माननीय देवेंद्र प्रताप सिंह जी, राज्य सभा सांसद; माननीय राधेश्याम राठिया जी, रायगढ़ सांसद; माननीय सत्यानंद राठिया जी, पूर्व मंत्री; माननीय विजय अग्रवाल जी, पूर्व विधायक; माननीय सुनीति राठिया जी, पूर्व विधायक; गुरूपाल भल्ला जी, विवेक रंजन सिन्हा जी, ब्रजेश गुप्ता जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य; एवं श्रीकांत सोमावार जी जैसे अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।

14 अगस्त को पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में होगा संगोष्ठी

यह संगोष्ठी 14 अगस्त 2024 (बुधवार) को दोपहर 02:00 बजे पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम, रायगढ़ (छ.ग) में आयोजित होगा।

अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील

इस कार्यक्रम के संयोजक रत्थु लाल गुप्ता, एवं सह संयोजक सुरेंद्र पांडे और सदस्य जनेश्वर मिश्रा, हितेश गवेल ने समाज के सभी प्रबुद्ध जनों, वरिष्ठ सदस्यों, और भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से इस संगोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Latest news
ब्रेक की मौजूदगी से बढ़ती है गाड़ी की स्पीड - जितेंद्र यादव...32 वे स्थापना दिवस पर जिला पंचायत सीईओ... संस्कार के विद्यार्थियों को मिला फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण...होमगार्ड की टीम ने बताया संकट से बचने का... सुरक्षित सुबह अभियान का विस्तार, सुभाष चौक, शहीद चौक और सत्तीगुडी चौक पर लगाए गए 4-4 हाईटेक कैमरे...... आईआईटी गांधीनगर गुजरात के शिक्षक सलाहकार समिति रसायन के सदस्य बने पुसौर के नैमिष पाणिग्राही...कार्यश... छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा ... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन जांच कर 12 खाद्य नमूने जांच हेतु भेजे र... "सावन के अंतिम सोमवार पर कोतरारोड़ पुलिस बनी श्रद्धालुओं की सेवा का प्रतीक, पुलिसकर्मियों ने थाना पर... कामयाबी का लाभ पीड़ितों शोषितों वंचितों को दिए जाने का आह्वान :- बाबा प्रियदर्शी राम जी...32 वर्षों ... 200 से शून्य तक का सफर: डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण  सड़क पर मवेशियों के कारण दुर्घटना की स्थिति निर्मित न हो-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...निर्माण कार्...