Uncategorized

सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर एवं एसपी ने वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केन्द्रों के व्यवस्थाओं का किया मॉनिटरिंग

लोकसभा निर्वाचन-2024

सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर एवं एसपी ने वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केन्द्रों के व्यवस्थाओं का किया मॉनिटरिंग

कलेक्टर श्री गोयल ने कई मतदान केन्द्रों के सुविधाओं में किया इजाफा

मतदान दिवस के दिन सुबह 5.30 बजे मॉकपोल से लेकर सुबह 7 बजे वास्तविक मतदान के प्रारंभ होने तक होगी मॉनिटरिंग

रायगढ़, 6 मई 2024/ सामान्य प्रेक्षक डॉ.अंशज सिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री कार्तिकेया गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में स्थापित मॉनिटरिंग कक्ष से चारों विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों का वेबकास्टिंग के माध्यम से व्यवस्थाओं का मॉनिटरिंग किए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री गोयल ने सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से विधानसभावार मतदान केन्द्रों की व्यवस्था एवं मतदान दलों के पहुंचने की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने 10 सेक्टर अधिकारियों से सीधे कॉल कर मतदान दलों के सकुशल पहुुंचने, ठहरने एवं भोजन संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर श्री गोयल ने मतदान कर्मी एवं मतदाताओं की सुविधाओं के लिए पहल करते हुए ऐसे 14 स्थानों में जहां विद्युत व्यवस्था नहीं थी अथवा खराब थी वहां तत्काल व्यवस्था करवायी। साथ ही 10 स्थानों में छाया हेतु अतिरिक्त टेन्ट लगवाने के निर्देश दिए। ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश पर मतदान केन्द्रों में कूलर, टेन्ट, पेयजल जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि 7 मई मतदान दिवस के दिन सुबह 5.30 बजे मॉकपोल से लेकर सुबह 7 बजे वास्तविक मतदान के प्रारंभ होने तक नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके साथ ही विधानसभावार सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया जाएगा, जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी कतार पाये जाने की स्थिति में वहां अतिरिक्त मतदान दल भेजकर मतदान प्रक्रिया में सहयोग की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले के मतदान केन्द्रों में मतदान गतिविधियों की निगरानी करने के लिए मतदान दिवस 7 मई को 543 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग किया जाएगा। जिसकी दिनभर की मॉनिटरिंग की जाएगी। मतदान केन्द्रों मे किसी प्रकार की अव्यवस्था होने पर संबंधित को तत्काल दिशा-निर्देश दिए जायेंगे, ताकि मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...