छत्तीसगढ़रायगढ़

विश्व रक्तदान दिवस: बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान..डाकघर के संभागीय कार्यालय में भी हुआ रक्तदान शिविर

रायगढ़, 14 जून 2024/ विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आज जिला अस्पताल एवं विकासखंड खरसिया में विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया गया। जिसमें इच्छुक व्यक्तियों ने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आकर स्वेच्छा से अपना रक्तदान किये। ब्लड बंैक में रखे यह रक्त गर्भवती महिला, बच्चे, वृद्ध व्यक्ति जैसे जरूरतमंद लोगों के जीवन में काम आएगा।
सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने बताया कि जिला अस्पताल में रक्तदान करने के लिये रक्तदाता की उम्र 18 से 60 साल के बीच होना चाहिये। जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो तथा शारीरीक रूप से सेहतमंद होना जरूरी है। हिमोग्लोबिन का स्तर 12.5 से ग्रा.से अधिक देखकर किया गया। एक स्वस्थ व्यक्ति प्रति तीन माह में 1 बार रक्तदान कर सकता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ के जिला नोडल अधिकारी डॉ.बी.पी. पटेल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा एवं कोऑपरेटिव विभाग डिप्टी कमिश्नर सी.एस.जायसवाल द्वारा रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के वी.सी.सी.एम श्री पंकज मिश्रा, श्री शिशिर देवांगन, श्री सुनील पटेल व जिला चिकित्सालय के डॉ.किशोर पटेल ने अपना रक्त दान किया। आज रक्तदान दाताओं द्वारा 11 यूनिट ब्लड प्रदाय किया गया एवं जिला चिकित्सालय से एक टीम एम.एस.पी प्लांट जामगांव में 41 यूनिट रक्त दान और विकासखंड खरसिया में 40 यूनिट रक्त दान किया गया है।
इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जिला मलेरिया डॉ.टी.जी. कुलवेदी द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। साथ ही समस्त स्वास्थ्य संस्था के समस्त विकासखंड के सामु.स्वा.केद्र/प्राथ.स्वा.केंद्र में विश्व रक्तदाता दिवस मनाने तथा स्वैच्छिक रक्तदान व जागरूकता करने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया।
डाकघर के संभागीय कार्यालय में भी हुआ रक्तदान शिविर
विश्व रक्तदान के दिवस पर कार्यालय अधीक्षक डाकघर, रायगढ़ द्वारा संभागीय कार्यालय कोतरा रोड, रायगढ़ में सेवा ब्लड बैंक एवं चिकित्सक टीम रायगढ़ के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री नरेन्द्र कुमार राजपाल अधीक्षक डाकघर रायगढ़ संभाग द्वारा किया गया। इस दौरान श्री छबिलाल पटेल, श्री सुमन एक्का, श्री मोहम्मद नियाजुद्दीन, श्री रमेश कुमार देवांगन तथा संभागीय कार्यालय व प्रधान डाकघर रायगढ़ के कर्मचारीगणों ने रक्तदान किया। इस दौरान सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में डाक सुविधा का लाभ लेने के लिए पहुंचे ग्राहकों को भी जागरूक किया गया।

Latest news
"मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा" लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महावृक्षारोपण अभियान का आगाज....निगम परिसर से... आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण पर किया गया जुर्माना...केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मार्केट को किया गया व्यवस्थित...