प्रोत्साहन सहायता योजना

मुख्यमंत्री नोनी बाबू शिक्षा प्रोत्साहन योजनांर्तगत टॉप-10 में आने वाले छात्र-छात्राओं हेतु प्रोत्साहन सहायता योजना संचालित

रायगढ़, 13 मई 2025/ श्रम विभाग अंतर्गत छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंर्तगत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों हेतु मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन सहायता योजना संचालित है। उक्त योजनांतर्गत कक्षा 10वीं से स्नातकोत्तर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम में 75 प्रतिशत या 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर राशि 5000 से 12,500 रुपये तक वार्षिक प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया जाता है एवं छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल के बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची के प्रथम 10 में आने पर 01 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि तथा दो पहिया वाहन क्रय किए जाने हेतु अनुदान राशि 01 लाख रुपए प्रदाय किया जाता है। व्यवसायिक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हेतु समस्त शैक्षणिक शुल्क(शासकीय दर पर) छात्रावास में रहने व भोजन शुल्क 2 हजार प्रतिवर्ष स्टेशनरी हेतु प्रदाय किया जाता है। विदेश में अध्ययन हेतु वास्तविक व्यय अथवा अधिकतम राशि 50 लाख रुपए सहायता राशि प्रदाय की जाती है। उक्त योजना का लाभ प्रथम दो संतान हेतु प्रदाय किया जाता है।
सहायक श्रमायुक्त, रायगढ़ ने समस्त पंजीकृत श्रमिकों से अनुरोध किया है कि जिनके बच्चे कक्षा 10वीं एवं 12वीं या स्नातकोत्तर में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है तो मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजनांतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर लाभ प्राप्त करें। उक्त योजनांतर्गत आवेदन श्रमिक स्वयं के द्वारा/मोबाईल एैप्प के माध्यम से एवं किसी भी नजदीकी च्वाईस सेंटर में जाकर भी योजना आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Latest news
ब्रेक की मौजूदगी से बढ़ती है गाड़ी की स्पीड - जितेंद्र यादव...32 वे स्थापना दिवस पर जिला पंचायत सीईओ... संस्कार के विद्यार्थियों को मिला फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण...होमगार्ड की टीम ने बताया संकट से बचने का... सुरक्षित सुबह अभियान का विस्तार, सुभाष चौक, शहीद चौक और सत्तीगुडी चौक पर लगाए गए 4-4 हाईटेक कैमरे...... आईआईटी गांधीनगर गुजरात के शिक्षक सलाहकार समिति रसायन के सदस्य बने पुसौर के नैमिष पाणिग्राही...कार्यश... छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा ... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन जांच कर 12 खाद्य नमूने जांच हेतु भेजे र... "सावन के अंतिम सोमवार पर कोतरारोड़ पुलिस बनी श्रद्धालुओं की सेवा का प्रतीक, पुलिसकर्मियों ने थाना पर... कामयाबी का लाभ पीड़ितों शोषितों वंचितों को दिए जाने का आह्वान :- बाबा प्रियदर्शी राम जी...32 वर्षों ... 200 से शून्य तक का सफर: डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण  सड़क पर मवेशियों के कारण दुर्घटना की स्थिति निर्मित न हो-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...निर्माण कार्...