अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

अतिक्रमण और रोड बाधा पर निगम की कार्यवाही, संजय कॉम्प्लेक्स के नाले और नालियों के ऊपर व्यापार कर रहे लोगों को हटाया

रायगढ़| शहर के एकमात्र दैनिक सब्जी मंडी संजय कॉम्प्लेक्स में लंबे समय से अवैध कब्जा था। बार बार समझाइश के बाद भी यहां के व्यवसायी ने दुकान के बाहर सड़कों तक टीन शेड, तिरपाल और अन्य तरह से अतिक्रमण कर रखा था जिसके कारण सब्जी मंडी में वाहन ओर भीड़ का जमावड़ा लगा रहता है। और यातायात पे प्रभाव पड़ता है साथ नाली के ऊपर अतिक्रमण कर दुकान लगा दिए जाते है जिससे वहां नाली जाम,पानी भरने , गंदगी आदि की समस्या बनी रहती है ।
हर माह की एक तारीख को नगर निगम की टीम के द्वारा संजय मार्केट में साफ-सफाई का कार्य करवाया जाता है।
गुरुवार एक मई को कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय के साथ एमआईसी सदस्य सुरेश गोयल, अशोक यादव, मुक्तिनाथ बबुआ, त्रिवेणी डहरे, अमित शर्मा, आनंद भगत, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, स्वास्थ्य अधिकारी शिव यादव एवं निगम की टीम संजय कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करने भी पहुंचे थे। मुनादी के बाद जहां कुछ स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया और व्यापारियों को निर्देश दिया गया कि छज्जे और नाली के अंदर ही सामान रखें। बाहर रखने पर मार्ग संकीर्ण हो रहा है, जिससे आम नागरिकों को आने-जाने में समस्या होती है।
वहीं आज निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय की निगरानी में निगम का अमला संजय कॉम्प्लेक्स से अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो कुछ स्वयं से शेड ओर अतिक्रमण हटा लिए थे परंतु कुछ लोगों ने नहीं हटाया जिसपर आज कार्यवाही कर अतिक्रमण ओर रोड बाधा को हटाने का कार्य किया गया। वहीं कॉम्प्लेक्स की साफ सफाई कर वह के मलबे को जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से हटाया जा रहा।

Latest news
कापू में तहसील कार्यालय के नवीन भवन का वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किया लोकार्पण...7.96 करोड़ लागत से... लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा" लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महावृक्षारोपण अभियान का आगाज....निगम परिसर से... आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक...