कृषि

जिले में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के उर्वरक, दर निर्धारित…बाजार में नकली दवा एवं अधिक दर पर उर्वरक बिक्री से संबंधित जानकारी के लिए निगरानी दल को करें सूचित

रायगढ़, 19 जुलाई 2024/ जिले के समस्त सेवा सहकारी समितियों एवं निजी उर्वरक विक्रय संस्थान में विभिन्न प्रकार के उर्वरक भंडारित हैं। कृषक आवश्यकता एवं फसल मांग अनुसार खाद क्रय कर सकते हैं।
उप संचालक कृषि श्री अनिल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक मिले इस हेतु यूरिया, डीएपी, एनपीके, एमओपी पोटाश, सिंगल सुपर फास्फेट आदि उर्वरकों के मूल्य निर्धारित किये गये हैं जो निम्नानुसार है- इनमें यूरिया-45 किलोग्राम के लिए 266.50 रुपये निर्धारित है। इसी तरह डीएपी-50 किलोग्राम-1350 रुपये, एनपीके 12:32:16-50 किलोग्राम का 1470 रुपये, एनपीके 20:20:0:13-50 किलोग्राम का 1199 रुपये, एनपीके 16:16:16-50 किलोग्राम-1375 रुपये, एमओपी पोटाश-50 किलोग्राम का 1625 रुपये, सिंगल सुपर फास्फेट (पावडर)-50 किलोग्राम का 470 रुपये, सिंगल सुपर फास्फेट (दानेदार)-50 किलोग्राम का 510 रुपये तथा सिंगल सुपर फास्फेट (जिंकेटेड)-50 किलोग्राम का 490 रुपये निर्धारित है।
उक्त निर्धारित दर से अधिक दर पर किसी विक्रेता के द्वारा विक्रय किया जाता है या बाजार में नकली दवा से संबंधित जानकारी है तो इसकी सूचना जिला स्तरीय खाद बीज एवं कीटनाशी निगरानी दल श्री एच.के.भगत के मोबा.नं. 79747-63220 पर सूचित करें ताकि संबंधित पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सके।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन