Uncategorized

सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने पंचायत सचिवों की बैठक में कहा प्रधान मंत्री आवास निर्माण कार्यों के निर्माण में दिखनी चाहिए प्रगति

प्रधान मंत्री आवास निर्माण कार्यों के निर्माण में दिखनी चाहिए प्रगति-सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव

विकसित भारत संकल्प यात्रा का अधिक से अधिक लोगों को मिले लाभ

पीएम विश्वकर्मा योजना की हुई समीक्षा, पंजीयन में प्रगति लाने किया निर्देशित

ग्रामीण स्व रोजगार केंद्र में ट्रेनिंग ले रही महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोडऩे के दिए निर्देश

सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने पंचायत सचिवों की ली बैठक

रायगढ़, 23 दिसम्बर2023/ सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव ने गत दिवस जनपद पंचायत रायगढ़ में रायगढ़ विकासखंड के पंचायत सचिवों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने पंचायत स्तर के कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की। सीईओ श्री यादव ने सभी सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना के कार्य जो प्रगतिरत हैं उनकी पूर्णता को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि अंतिम चरण के काम जो शेष हैं उसे एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लें। इसमें किसी प्रकार ढिलाई नही होनी चाहिए। श्री सीईओ ने इसके साथ ही पीएम आवास प्लस और स्थायी प्रतीक्षा सूची से संबंधित सारे दस्तावेज पूरे करने के निर्देश दिए जिससे उन्हें आगे योजना से जल्द स्वीकृति प्रदान कर लाभान्वित किया जा सके।
सीईओ श्री यादव ने बैठक के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की। उन्होंने सभी सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रा का उद्देश्य ग्रामीणों को केंद्र शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जो भी पात्र हितग्राही हैं उन्हें योजना का लाभ दिलवाना है। इसमें पंचायत सचिवों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उनके पास गांव के हितग्रहियों से जुड़ी सारी जानकारी होती है। ऐसे में ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की पूर्व सूचना ग्रामीणों को दें जिससे अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने एक सप्ताह बाद प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तरीय समीक्षा की बात कही। सीईओ श्री यादव ने पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत गांवों में हितग्राहियों के पंजीयन लक्ष्य की समीक्षा की।
महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जोडऩे दिए निर्देश
सीईओ श्री यादव ने ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर वहां ट्रेनिंग ले रही प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की। बताया गया कि अभी सिलाई और आचार बनाने का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है। सीईओ श्री यादव ने महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोडऩे के निर्देश दिए जिससे उन्हें आगे अपना काम शुरू करने में आसानी हो। उन्होंने ट्रेनिंग कैलेंडर का भी अवलोकन किया।
पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से दें प्रशिक्षण
सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। यहां सरपंचों और सचिवों को ग्राम पंचायतें जुड़े टैक्सेशन और अन्य काम-काज के लेकर दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। सीईओ श्री यादव ने प्रशिक्षण को बेहतर बनाने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन मॉड्यूल के माध्यम से ट्रेनिंग देने के लिए कहा जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों को सुविधा हो और वे सारे विषय अच्छे से समझ सकें।
राष्ट्रीय सुशासन दिवस के आयोजन के तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने 25 दिसंबर को राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर हर ग्राम पंचायत में होने वाले आयोजन की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार तैयारियां पूर्ण कर लें, गांवों में अटल चौक की साफ -सफाई कर वहां निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजन सुनिश्चित करें।

Latest news
हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ... मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार जोरापाली इंडस्ट्रीज से चोरी का कोतरारोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश... एक विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत...