क्राइमरायगढ़

नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार, पुसौर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट पेश कर भेजा जेल…..

22 जून, रायगढ़ । गुम नाबालिगों की तलाश के विशेष अभियान में पुसौर पुलिस द्वारा आज थाना क्षेत्र से लापता बालिका को दस्तयाब कर बालिका को भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । बालिका के गुम होने के संबंध में बालिका के पिता द्वारा 04 जनवरी को थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि पिछले साल 27 दिसंबर की रात्रि सभी अपने कमरे में सोये थे, रात्रि बालिका बिना बताए कहीं चली गई । थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 07/2024 धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यिान बालिका को ग्राम बार थाना सरिया निवासी खगेश्वर सिदार द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाने की जानकारी मिली थी । थाना प्रभारी पुसौर द्वारा निरीक्षक रोहित बंजारे ग्राम बार में सूचना देने मुखबीर लगा रखे थे और बालिका और संदेही युवक को अभिरक्षा में लेने हर सम्भावित स्थानों पर दिया जा रहा था । आज बालिका को ग्राम बार में देखे जाने की सूचना पर तत्काल पुसौर पुलिस द्वारा दबिश दिया गया । संदेही युवक के पास बालिका मिली जिसे थाना लाया गया । बालिका का महिला अधिकारी से कथन कराया जिसमें बालिका ने खगेश्वर सिदार द्वारा प्रेम प्रसंग, शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाना और जबरन शारीरिक संबंध स्थापित करना बताई है । बालिका के कथन मेडिकल पर प्रकरण में धारा 366, 376(2)(N) आईपीसी 4, 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर *आरोपी खगेश्वर सिदार पिता दयाराम सिदार उम्र 26 साल निवासी ग्राम बार थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़* को आज दोपहर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जहां आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को पुसौर पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया है । गुम बालिका की पतासाजी, आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना, आरक्षक ओशनिक विश्वाल और कीर्तन यादव की अहम भूमिका रही है ।

Latest news
कापू में तहसील कार्यालय के नवीन भवन का वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किया लोकार्पण...7.96 करोड़ लागत से... लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा" लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महावृक्षारोपण अभियान का आगाज....निगम परिसर से... आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक...