काटपट्टी तास जुआ खेलते आरोपी पकड़ाए

चक्रधरनगर पुलिस ने कोलाईबहाल स्कूल मैदान में जुए की फड़ पर मारा छापा, चार जुआरी गिरफ्तार… जुआ फड से ₹11,150 नकद, 3 मोबाइल और 3 मोटरसाइकिलें जप्त, जुआरियों पर जुआ एक्ट के साथ 170 बीएनएसएस की कार्रवाई

रायगढ़, 24 मई 2025 चक्रधरनगर पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात ग्राम कोलाईबहाल जामगांव स्थित स्कूल मैदान में जुए की फड़ पर दबिश देकर चार आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से नकद रकम, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम के समक्ष गवाहों से झगड़ा करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी अमित शुक्ला को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कोलाईबहाल जामगांव के स्कूल मैदान में कुछ लोग मोबाइल की रोशनी में जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 52 पत्ती से 'काट पत्ती' नामक जुआ खेलते चार आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में सहजाद खान ऊर्फ बंटू (53), कमल चौहान (35), अशोक विश्वाल (44) और प्रदीप गुप्ता (39) शामिल हैं, जो सभी जामगांव क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से ₹11,150 नकद, तीन मोबाइल फोन, तीन मोटरसाइकिलें, एक ताश की गड्डी और प्लास्टिक की बोरी जब्त की है। आरोपियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं, कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पुलिस गवाहों से झगड़ा कर शांति भंग करने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने उनके विरुद्ध धारा 170 बीएनएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और चारों को एसडीएम न्यायालय पेश किया गया । इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक महेन्द्र कर्ष, आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल और सुशील मिंज की सराहनीय भूमिका रही।

Latest news
रायगढ़ में जुटे प्रदेशभर के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ...शिशु पुनर्जीवन प्रक्रिया के लिए आईएपी रायग... आशा प्रशामक केंद्र में बुजुर्गों के मसीहा थामस फिलिप का दुखद निधन...जस्सी फिलिप्स के पति थामस फिलिप ... प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन 21 से 23 जुलाई तक जिले में आयोजित होगा कौशल तिहार...जनरल ड्यूटी असिस्टेंट सेक्टर में होगी प्रतियोगित... पौधरोपण में उद्योगों ने निभायी सहभागिता, 44 उद्योगों ने 24 हजार से अधिक पौधे करवाए उपलब्ध...पौधरोपण ... लोगों को त्वरित और निष्पक्ष न्याय दिलाना राजस्व अधिकारियों का प्रथम दायित्व -संभागायुक्त  सुनील जैन.... निर्माण कार्यों में लाएं अपेक्षाकृत प्रगति कमिश्नर-क्षत्रिय... अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के ... आवेदनों के निराकरण में देरी: एक अधिकारी समेत 2 कॉलोनाइजर और 5 कर्मचारियों को नोटिस...निगम कमिश्नर&nb... रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने श्री श्याम मंदिर चोरी स्थल का किया निरीक्षण, विशेष टीम को दिए आवश्यक न... आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन