छत्तीसगढ़रायगढ़

जनपद पंचायत के सामने तालाब सहित पूरे परिसर की गई सफाई…विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर की गई तालाब की सफाई, लगाए गए पौधे


रायगढ़। जिला प्रशासन, नगर निगम एवं शहर के सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 5 जून बुधवार विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जनपद पंचायत के सामने स्थित तालाब एवं तालाब परिसर की सफाई की गई। इस दौरान तालाब परिसर में 10 से ज्यादा करंज के पौधे लगाए गए।
जिला प्रशासन के निर्देश पर निगम प्रशासन श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में शहर के सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर जल बचाओ कल बचाओ अभियान के तहत तालाबों की सफाई एवं गहरीकरण की जा रही है। इसी कड़ी में 5 जून बुधवार पर्यावरण दिवस के मौके पर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने स्थित तालाब परिसर एवं तालाब की सफाई की गई। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य, एनएसएस के विद्यार्थी सभी ने हाथों में गल्ब्स लगाकर और बोरी लेकर परिसर के चारों तरफ भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पन्नी, प्लास्टिक कैरीबैग, डिस्पोजल, प्लास्टिक युक्त सामान एवं अन्य कचरे को एकत्रित किया गया। इसी तरह तालाब के पचरी के आसपास जमे कूड़ा करकट कचरे की सफाई की गई। कूड़ा कचरा की सफाई के दौरान मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसमें तालाब के पचरी से लेकर मुख्य सड़क तक दोनों और चैन बनाकर तालाब सफाई के लिए उपस्थित सभी लोग खड़े थे। इसमें नीचे से ऊपर तक तगाड़ी में कचरा भरकर एक के बाद दूसरे के हाथों को पार्सल किया जा रहा था और आखरी में तगाड़ी में भरे हुए कचरे को सीधे ट्रैक्टर ट्राली में डंप किया जा रहा था। तालाब परिसर की सफाई के बाद परिसर में ही 10 से अधिक करंज के पौधे लगाए गए। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी, पार्षद श्री पंकज कंकरवाल, पार्षद प्रतिनिधि श्री राजेंद्र ठाकुर और उपस्थित सामाजिक संगठन के सदस्यों द्वारा पौधरोपण किया गया। अभियान में डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया, सहायक अभियंता श्री सूरज देवांगन, सभी उप अभियंता, कार्यालय अधीक्षक श्री रामनारायण पटेल, एनएनएस कोऑर्डिनेटर श्री भोजराम पटेल एवं एनएसएस के विद्यार्थी, रोटरी क्लब के श्री मनोज श्रीवास्तव, द्रौपदी फाउंडेशन के श्री दीपक डोरा, श्री अंकित गोरख, असीम गुरु, अंकित गोरख, सुनील तीर्थानी, राहुल जेठवा, राजेश बरेठ, नितिन वलेचा, रुद्र सहित 100 से ज्यादा निगम के कर्मचारी और सामाजिक संस्था के सदस्य उपस्थित थे।

भावी पीढ़ी को मिले पर्याप्त पानी और स्वच्छ हवा इसलिए अभियान जरूरी

निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि जल है तो कल है इस नारे के साथ निगम प्रशासन द्वारा तालाबों की सफाई की जा रही है। जून का महीना पर्यावरण को समर्पित रहता है, इसलिए इस पूरे जून के महीने में विभिन्न जगहों पर पौधे लगाने के लिए भी कार्ययोजना बनाई गई है। आने वाले दिनों में शहर के चिन्हांकित जगह पर वृहद रूप से पौधरोपण के साथ पौधों के संरक्षण के पर्याप्त उपाय किए जाएंगे। इस तरह के वृहद अभियान से ही भावी पीढ़ी को पर्याप्त मात्रा में पानी और स्वच्छ हवा मिल सकेगा। निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शहरवासियों से निगम प्रशासन की जल बचाओ कल बचाओ और वृहद पौधरोपण की इस मुहिम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ने की अपील की है।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...