Uncategorized

प्राकृतिक विपदा से आई विपत्ति से जल्द ही उबरेंगे…जल्द बहाल होगी विद्युत आपूर्ति -ओपी चौधरी

प्राकृतिक विपदा से आई विपत्ति से जल्द ही उबरेंगे…जल्द बहाल होगी विद्युत आपूर्ति:-ओपी चौधरी

आम जनता के धैर्य की सराहना करते हुए अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति बहाल करने दिए निर्देश

रायगढ़ :- विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने आम जनता के धैर्य की सराहना करते हुए कहा अचानक आई इस प्राकृतिक विपदा से 100 से अधिक पेड़ एवम 20 से अधिक विद्युत खंभों के टूट गए जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है विद्युत आपूर्ति बाधित होने से भीषण गर्मी में आम जनमानस को परेशानी उठानी पड़ी है। आज दिन भर उन्होंने अधिकारियों मोबाइल में आवश्यक चर्चा करते हुए विद्युत आपूर्ति तत्काल बहाल करने हेतु टीम एवम साधन बढ़ाने के आवश्यक निर्देश दिए। आम जनता से धैर्य रखने की विनम्र अपील करते हुए विधायक रायगढ़ ने आश्वस्त करते हुए भरोसा दिलाया कि आम जनता की परेशानी उनकी व्युतिगत परेशानी है। जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल अधिकारियों से संपर्क बनाये रखा और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए चूकि अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा से नुकसान कही ज्यादा हुआ है । ब्लैक आउट की स्थिति से बाहर निकलने के लिए रात भर पेट्रोलिंग कर सबसे पहले ऐसे जगहों में विद्युत आपूर्ति शुरू की गई जहां कोई क्षति नहीं हुई इसके बाद क्षति ग्रस्त क्षेत्र में विद्युत व्यस्था की शुरू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही नगर निगम की एक टीम को पानी आपूर्ति के लिए निर्देश दिया गया है। प्राकृतिक विपदा के इस कठिन दौर से मिल जुल कर बाहर निकलना है। आम जनता को यह भरोसा दिलाते हुए कहा अधिकारियों के वे निरंतर संपर्क में है और लगातार वस्तु स्थिति की जानकारी ले रहे जल्द से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी ।

Latest news
रायगढ़ पुलिस की जनअपील(श्री श्याम मंदिर चोरी प्रकरण) अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर...31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती हाथियों ने कुचला वृद्ध को, मौके पर ही मौत चोटिगुड़ा हत्या कांड - विद्वान न्यायालय ने सुनाई हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास...तत्कालीन थाना प्र... लाईवलीहुड कॉलेज में अस्थायी प्रशिक्षक के लिए वॉक इन इंटरव्यू 29 जुलाई को जिले में 17 हजार 779 मेट्रिक टन उर्वरक का किया जा चुका है वितरण...समितियों और संग्रहण केंद्रों में 5... ऑयल पाम की खेती से बढ़ेगी किसानों की आमदनी...छोटे पंडरमुड़ा के तीन किसानों ने शुरू की व्यावसायिक खेत... नशामुक्ति केंद्र में युवाओं को मशरूम उत्पादन का दिया गया प्रशिक्षण जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 18 जुलाई तक...जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना