Uncategorized

सीसीपीएल अभ्यास के लिए पहुंची रायगढ़ लायन्सरायगढ़ के शुभम हैं कप्तान, सचिन सहित 20 खिलाड़ी शामिल

सीसीपीएल अभ्यास के लिए पहुंची रायगढ़ लायन्स
रायगढ़ के शुभम हैं कप्तान, सचिन सहित 20 खिलाड़ी शामिल


रायगढ़। आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रीमियल लीग का आयोजन किया जाना तय किया गया है। जिसके लिए टीमों का चयन हो चुका है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि सीसीपीएल का आयोजन 7 जून से 16 जून तक किया जाना है। इसके लिए आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के 126 खिलाडिय़ों का चयन 6 टीम में किया गया है। इन टीमों के नाम रायगढ़ लायन्स, रायपुर राईनोज, राजनांदगांव पैंथर्स, बिलासपुर बूल्स, सरगुजा टाईगर्स व बस्तर बिसन्स रखा गया है। रायगढ़ के युवा चेहरे संजय अग्रवाल टोपी के सुपुत्र शुभम अग्रवाल आईपीएल खिलाड़ी को रायगढ़ लायन्स का कप्तान चुना गया है। शुभम अग्रवाल के अलावा युवा खिलाड़ी सचिन चौहान सहित कुल 21 खिलाड़ी चुने गए हंै।
30 से 5 जून रायगढ़ में अभ्यास सेशन
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि रायगढ़ लायन्स की टीम शानदार थ्री-स्टार स्थानीय होटल में रूककर 30 मई से 5 जून तक जोरदार अभ्यास करेगी। जिसमें अभ्यास के साथ-साथ, स्कील ट्रेनिंग, जीम टे्रनिंग, अभ्यास मैच का भी आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में खास बात यह है कि सपोर्ट स्टॉफ बेहतरीन स्तर का रखा गया है। जिसमें कोच राकेश भाई वीनू भाई धूर सहायक कोच विनोद एक्का, फिजियों डॉ. आकाश दीप बादल, मैनेजर संतोष राणा एवं ट्रेनर मनीष राठौर को नियुक्त किया गया है। इनके मार्गदर्शन में यह टीम सीसीपीएल खेलेगी। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने बताया कि हमारे द्वारा टीम की व्यवस्था एवं अभ्यास के लिए विशेष तैयारी की गई है। उम्मीद है कि रायगढ़ लायन्स की टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई