जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक

जिला सैनिक बोर्ड का प्रशासन स्तर पर किया जाएगा हर संभव सहयोग-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी…कलेक्टर चतुर्वेदी की उपस्थिति में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की हुई बैठक

रायगढ़, 12 जून 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट के सृजन सभा कक्ष में जिला सैनिक कल्याण द्वारा रायगढ़ एवं सारंगढ़ जिले के पूर्व सैनिक संगठन की बैठक आयोजित।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के प्रत्येक कार्यों में जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। इस दौरान उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे जो रक्षा क्षेत्र में जाने की रुचि रखते है, उनके लिए कार्ययोजना बनाने को कहा जिससे उनकी बेहतर तैयारियों के लिए आर्थिक रूप से मदद किया जा सके ताकि अच्छे कैरियर के साथ बच्चों को देश सेवा का अवसर प्राप्त हो सके।
इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आशीष पाण्डेय ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को केंद्र शासन एवं राज्य शासन से मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा रायगढ़ में मोबाइल कैंटीन की व्यवस्था एवं ईसीएचएस एमपेनल हॉस्पिटल संबंधित हो रही असुविधाओं के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण द्वारा नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैनिक परिवारों के सदस्य लाभान्वित हुए।
इस दौरान श्री सुभाष त्रिपाठी, पूर्व सूबेदार में मेजर सत्यनारायण प्रधान, पूर्व ऑर्डिनरी कैप्टन श्री रारे सिंह मनहर, श्री बाल किशन राम, श्री भोजराम पटेल सहित सैनिक परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू