कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी से की मुलाकात

रायगढ़ चैंबर के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी से की सौजन्य मुलाकात


रायगढ़ । चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास और प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल के नेतृत्व में रायगढ़ इकाई के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मंगलवार को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल, रायगढ़ के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक अग्रवाल (खरसिया), मनोज बेरीवाल, अनिल गर्ग, अनिल जैन, संजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल (मां सेल्स) सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

मुलाकात का मुख्य उद्देश्य रायगढ़ नगर, खरसिया और जिले के अन्य क्षेत्रों में व्याप्त व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा करना था। चैंबर के प्रतिनिधियों ने स्थानीय व्यापारियों के सामने आने वाली चुनौतियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कलेक्टर से विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और व्यापारियों के हित में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से व्यापारिक गतिविधियों को सुगम बनाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई। चैंबर के पदाधिकारियों ने कलेक्टर के सकारात्मक रवैये की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे संवाद को जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।

यह मुलाकात स्थानीय व्यापारी समुदाय और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस चर्चा को रायगढ़ के व्यापारिक विकास के लिए लाभकारी बताया और जिला प्रशासन के सहयोग से व्यापारिक समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू