Uncategorized

पिता के मरते ही बेटे ने दिखाया अपना रंग, लड़के ने घर पर किया कब्जा , माँ बेटी बेदखल ,दो साल से भटकने को मजबूर पीड़िता

पिता के मरते ही बेटे ने दिखाया अपना रंग लड़के ने की घर पर कब्जा किया माँ बेटी  बेदखल, दो साल से भटका को मजबूर पीड़िता

रायगढ़ ।कलेक्टर जनदर्शन में जिले के तमनार थाने क्षेत्र से एक पीड़िता अपनी बेटी के साथ पहुंची जहाँ पति के देहांत के बाद पुत्र द्वारा मेरे घर में कब्जा कर मेरी बेटी को गुमराह किया गया जो बाद में माफी मांग कर मेरे साथ रहने बाद में मुझे और मेरी बेटी को दिनांक 2. 8 .2022 घर से निकाल दिया हम दोनों माँ बेटी दर-दर भटक रहे हैं
मेने तमनार थाने में लिखित में आवेदन किया था जिसके छाया प्रति आवेदन के साथ संलग्न है मेरी तमनार थाने में भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है गांव में मितानिन का नौकरी करती हूं गांव जाने से मुझे पुत्र प्रमोद राठिया सरेआम गाली गलौज करता है जिसके वजह से 2 साल से हम दर्द झेल रहे और भटक रहे हैं
नौकरी भी नहीं कर पा रही हूं मेरे बेटे का पढ़ाई लिखाई 2 साल से अब तक नहीं हो पाया है मेरे पुत्र द्वारा मेरे घर को कब्जा कर मेरी बेटी का स्कूल का सारा अंक सूची और मेरी बेटी का कपड़ा को जला दिया गया

जिसके कारण सब अज्ञात है साथ ही उसने मेरे घर में रखा हुआ एक्टिवा, स्कूटी, साड़ी, बर्तन, सिलाई मशीन, फ्रिज, कूलर, दोनों पंखा,तीन सोने चांदी के आभूषण, लगभग₹100000 एक लाख रूपए साइकिल, दोनों टीवी एवं एंटीना आदि को बेचकर कृपया सूची अनुसार मेरे सामानों को दिलवा दिया जाए।
मेरी बेटी का स्कूल का सारा अंक सूची दसवीं तक का दिलवा दे में मेरे घर में मेरे पुत्र द्वारा महुआ का दारू बनाया जाता है जिसका गांव के कुछ लोग साथ देते हैं मेरे बारे में मेरे पुत्र एवं गांव के कुछ लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं मेरे पुत्र प्रमोद राठीया द्वारा पति को देहांत के बाद उन्होंने कब्जा कर हमें बेदखल किया गया जिसका मुख्य कारण मेरा घर है

जिसका अनुमानित बिक्री मूल्य 2.50 करोड़ है मेरे पुत्र का साथ मेरे गांव वालों द्वारा दिया जा रहा है जिसके साथ मेरे रिश्तेदार भी शामिल है अतः हमारी स्थिति को ध्यान में रखते हुए घर को कोई मुझे दिलाया जाए जिससे मैं मितानिन का काम कर सकूं साथी मेरा गांव मेरी बेटी का पढ़ाई अपना भविष्य बना सके हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि मेरे इस विषय में इसे ध्यान देकर हमें चैन से जीने दिया जाए।

Latest news
जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण पर किया गया जुर्माना...केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मार्केट को किया गया व्यवस्थित... रायगढ़ कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लिया बैठक...जवान किसान संविधान रैली को लेकर... गुम नाबालिग बालिका को जूटमिल पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के लिए विकासखण्ड हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त...जिले के सभी विकासखं... मध्यस्थता 'राष्ट्र के लिए' अभियान के तहत अधिवक्ताओं की ली गई बैठक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाते को आधार से लिंक कराना अनिवार्य