आयुर्वेद शिविर में निशुल्क उपचार

आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविरों से 448 ग्रामीणों को मिला नि:शुल्क उपचार

रायगढ़, 21 अगस्त 2025/ शासकीय आयुर्वेद औषधालय, बुनगा द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से अब तक 448 ग्रामीणों को नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जा चुका है।
डॉ. अजय नायक के नेतृत्व में लगाए जा रहे इन शिविरों में विशेष रूप से वात, उदर रोग, कास (खांसी), कमजोरी (दुर्बलता) जैसे रोगों से पीडि़त महिलाएं, बुजुर्ग एवं असहाय ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचकर लाभ उठा रहे हैं। शिविर के माध्यम से न केवल औषधीय उपचार किया जा रहा है, बल्कि ग्रामीणों को जीवनशैली जन्य रोगों से बचाव, आहार-विहार, योगासन, स्वच्छता, तथा नशा मुक्ति जैसे विषयों पर भी जागरूक किया जा रहा है।
अगस्त माह में यह शिविर विशेष रूप से नावापारा परसापाली, शिगपुरी, छिछोर उमरिया, टिनमिनि जैसे गांवों में आयोजित किए गए, जहाँ सैकड़ों लोगों ने इसका लाभ उठाया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष), बुनगा में हर माह विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता व उपचार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य ग्रामीणों को पारंपरिक आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से जोडऩा और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। इस अवसर पर बुनगा सरपंच बेद प्रकाश साव, डॉ.जागृति पटेल, फार्मासिस्ट भोज कुमार मालाकार, राजेश साव सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू