एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय

#एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय# कक्षा 6 वीं में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि में वृद्धि

रायगढ़, 14 दिसम्बर 2024/ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र अपलोड की कार्यवाही किया जाना है। जिसके लिए प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि में वृद्धि एवं परीक्षा तिथि में संशोधन किया गया है। प्रवेश हेतु ऑनलाईन वेबसाईट www.eklavya.cg.nic.in है। जिसमें वेबसाईट में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि में संशोधित करते हुए 31 दिसम्बर 2024 तक की तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह वेबसाईट में ऑनलाईन आवेदन भरे गए फार्म में त्रुटि सुधार की तिथि 01 से 8 जनवरी 2025 रात्रि 11.59 बजे तक तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि में 16 फरवरी 2025 दिन रविवार निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा के फार्म भरने संबंधी विस्तृत निर्देश दिए गए ऑनलाईन वेबसाईट में दिए गए है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

Latest news
लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा" लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महावृक्षारोपण अभियान का आगाज....निगम परिसर से... आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश